मामला मनरेगा, वी पी एल, ए पी एल, एवं मिडडे मील में अनियमितता का
भदैंया, सुलतानपुर 2 अप्रैल। ग्राम सभा मझलें में मनरेगा, बीपीएल, एपीएल कार्ड एवं मिडडे मील में ग्राम प्रधान की जा रही अनिमितताओं में जॉच के उपरान्त दोशी पाए गये प्रधान व सेक्रेटरी के विरूद्ध दलितों ने पर्यटन राज्य मन्त्री स्वतन्त्र पंभार विनोद सिंह को आरोप पत्र दिया गया।
बताते चलें िेक ग्राम सभा मझले गॉव में पिछले कुछ माह पहले ग्रामीणों की िशकायत पर एडीओ एस टी ने मनरेगा, वी पी ए एपी एल तथा स्कूलों में मिडडे मील की अपने जॉच के उपरान्त ग्राम प्रधान मझले गॉव/ सेक्रेटरी को दोशी पाया। जिसकी जॉच आख्या खण्ड विकास अधिकारी भदैया को दिया था। परन्तु लगभग 10 माह बीत जाने के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उन आरापियों के फिलाफ कोई कार्य वाही नहीे की गई हैं। जिसके खिलाफ सिया राम कोरी ने सी डी ओ एवं डर पी आर ओ को शपथ पत्र दिनोक 30 मार्च को दिया परन्तु इन अधिकारियों ने भी आज तक ग्राम प्रधान/ सेक्रेटरी के फिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके परिप्रेक्ष्य में ग्रामीणों नें इसके पूर्व मन्त्री विनोद सिेह को भी 10 मार्च को जॉच आख्या सौपी थी लेकिन मन्त्री जी ने भी दलितों की आवाज पर ध्यान नहीे दिया। जिसके कारण मझले गॉव के दलितों में काफी रोश व्याप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com