केन्द्रीय श्रम व रोजगार मन्त्रालय के द्वारा सेवा योजना विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार का प्रिशक्षण दिया जायेगा। जिला सेवा योजनाधिकारी एम0 के श्रीवास्तव ने बताया कि श्रम व रोजगार मन्त्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रायोजित स्किल डेवलपमेन्ट इनीसियेटिव की माडूलर इम्प्लायवुल स्किल में कम्प्यूटर प्र्रिशक्षण सेंवा योजन कार्यालय के द्वारा दिया जा रहा है। इसके अन्तर्गत कम्प्यूटर फन्डामेन्टल एम एस आफिस , बैंकिग , एकाउिन्टग की ट्रेनिंग दिया जायेगा तथा इसमें सफल अभ्यर्थियों को एऩ सी वी टी के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इस पाठ्य क्रम में महिला व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जायेगी। इच्छुक अभ्यर्थी जिला सेवा योजन कार्यालय से 10 अप्रैल तक सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com