सोसायटी ऑफ कैरियर टेक्नोलॉजी (सोक्ट) ने आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को नि:षुल्क षिक्षा देने एवं छात्राओं व युवाओं के बढ़ते तनाव को कम करने के लिये तनाव प्रबन्धन से जुड़े कार्यक्रमों को करने पर विषेश ध्यान पर निर्णय लिया है। आज यहां महानगर स्थित संस्था के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष व काऊन्सलर डा0 अगम दयाल की अध्यक्षता में हुयी बैठक में संस्था के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करते हुये यह निर्णय लिया। बिना किसी सरकारी सहयोग के षिक्षा एवं कैरियर क्षेत्र के लिये कार्य कर रही सोक्ट के महासचिव पंकज कुमार ने बैठक में बताया कि संस्था आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को नि:षुल्क षिक्षा प्रदान करने के लिये अधिक से अधिक नि:षुल्क षिक्षा सेन्टर स्थापित करने की योजना बना रही है ताकि आर्थिक कारणों से बच्चे षिक्षा से वंचित न हो। इसके लिये संस्था षिक्षा के क्षेत्र से जुड़े ऐसे लोगों को भी जोड़कर प्रोत्साहित करेगी जो अपने क्षेत्र में ही रहते हुये आसपास के निर्धन परिवार के बच्चों को नि:षुल्क षिक्षा दे सके। इसके अलावा बैठक में तनाव के कारण छात्रों एवं युवाओं में बढ़ रही आत्महत्याओं की घटनाओं में कमी लाने के लिये तनाव प्रबन्धन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को भी नियमित रूप से करने का भी निर्णय लिया गया। अन्त बैठक को सम्बोधित करते हुये संस्था अध्यक्ष व काऊन्सलर श्री दयाल ने बताया कि तनाव प्रबन्धन से जुड़े कार्यक्रमों के जरिये छात्रों एवं युवाओं में बढ़ रहे तनाव में कमी लायी जा सकती है। बैठक में संस्था से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों में देवेन्द्र पाठक, जूही सोनाली, श्रीमती छाया, योगेन्द्र नाथ तिवारी, वी0के0 तिवारी सहित कई प्रमुख लोग भी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com