Categorized | राज्य

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर पूरा न्याय मिलेगा - अखिलेश

Posted on 28 March 2010 by admin

लखनऊ - विभिन्न जनपदों से आए राजभर -बियार समाज के सैकड़ों प्रतिनिधियों को आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में अगली समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर उनको पूरा न्याय मिलेगा और अच्छे पदों पर बिठाया जाएगा। इस समाज को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक पिछड़ेपन से मुक्ति दिलाई जाएगी।

श्री यादव यहॉ समाजवादी पार्टी मुख्यालय 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में आयोजित राजभर-बियार समाज की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। समाज के प्रतिनिधियों ने उनका फूल मालाओ से स्वागत किया। बैठक में प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ बसपा सरकार पत्थर दिल है। जनता की तकलीफों के लिए उसके मन में हमदर्दी नहीं है। उसे पत्थरों, स्मारकों ओर पार्को से प्रेम है। जमीन पर कब्जा करने और राजकोश की लूट का इस सरकार में रिकार्ड बना है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी की 2012 में सरकार बनते ही कन्या विद्या धन की धनराशि बढ़ाई जायेगी ओर बेकारी भत्ता दुबारा शुरू किया जायगा। पिछड़ो और अल्पसंख्यकों के उत्थान के नए कार्यक्रम शुरू किए जाएगें।

राजभर-बियार समाज के प्रतिनिधियों ने संकल्प व्यक्त किया कि वे समाजवादी पार्टी को जब तक सत्ता में नहीं पहुंचा देंगें, चैन से नहीं बैठेंगे। पूर्वाचंल में सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी की विजय तय की जाएगी लगभग 2 दर्जन जनपदों में राजभरों की बहुतायत है।

बैठक में कहा गया कि श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार ने ही राजभर-बियार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कर न्याय किया था। इसे बसपा ने छीन लिया। समाज का हित श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में ही सुरक्षित रह सकता है। समाजवादी पार्टी में ही उनसे समानता का व्यवहार होता है। बसपा सरकार तो धोखा ही देती रही है। इससे सभी निराश और क्षुब्ध है।

प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि बसपा इस समाज की उपेक्षा कर रही है। उसके शासन में विधानसभा अध्यक्ष एवं मन्त्री भले राजभर हों, उनकी स्थिति चाकरों जैसी ही है। इस उपेक्षापूर्ण व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजभर समाज अपनी ऊर्जा को आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रमाणित कर देगा।

बैठक में प्रदेश सचिव डा0 रामदुलार राजभर, डा0 रमेश राजभर, श्रीमती विद्यावती राजभर, श्री हरिनारायण राजभर, पूर्वराज्य मन्त्री श्री लालताप्रसाद बियार, श्री सत्यनारायण राजभर, श्री लालता बियार, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्रीमती सुशीला राजभर, श्री देवमुनि राजभर, श्री रामचन्द्र राजभर, श्री राजेश्वर, राजभर, जौनपुर, श्री मुन्नी लाल राजभर, श्री रामवृक्ष राजभर, श्री अच्छेकुमार राजभर, पूर्व ब्लाक प्रमुख, श्री कन्हैया राजभर जिला पंचायत सदस्य, वाराणसी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in