झांसी - झांसी के बबीना कैंट में इन दिनों सिंगापुर के सैनिक प्रशिक्षण ले रहे है। बबीना कैंट के फायरिंग रैंज में ये बिशेश प्रशिक्षण 1 मार्च से चल रहा है। सिंगापुर के सैनिक भारतीय सैनिको से युद्ध अभ्यास की तकनिकी सीख रहे है। कई चरणों में चलने वाले इस प्रशिक्षण में 6 सौ से अधिक सिंगापुर के जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया है। 27 मार्च को दोनो देशों की सेनाऐं सयुक्त युद्ध अभ्यास करेगी। इस सयुक्त युद्धाभ्यास को बोल्ड कुरूक्षेत्र का नाम दिया गया है।
01 मार्च से चल रहे इस प्रशिक्षण में सिंगापुर के सैनिकों को युद्ध कौशल और दुश्मनो पर हमला करने की तकनीकी भारतीय सेनिक और अधिकारी सिखा रहे है। ये प्रशिक्षण में भारतीय सेना के ज् .27 टैंक और सिंगापुर के वायोनेक्स टैंक का प्रर्दशन किया जा रहा है। सयुक्त युद्धाभ्यास के दिन सिंगापुर के रक्षा राज्यमन्त्री, उच्चायुक्त और सिंगापुर की पार्लियामैंट के कई सदस्य मौजूद रहेगे। भारतीय सेना के उच्च अधिकारी और जवान भी इस सयुक्त युद्धाभ्यास के अवसर पर मौजूद रहेगे।
–
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119