कचेहरी में बैठने के लिए पक्के शैड और बुनियादी सुविधाओं पर हो रहा है काम
कल्याणनिधि और अधिवक्ताओं की आयु सीमा की समस्या का हमने समाधान किया
लखनऊ 08 मई 2019, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए सरकार आवासीय व्यवस्था बनाने जा रही है। इससे पहले अधिवक्ताओं की तीन प्रमुख समस्या का समाधान सरकार ने किया है। योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को पद्मश्री गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में आयोजित अधिवक्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अधिवक्ताओं से जुड़ी तीन समस्याएं आई थीं। जिसका समाधान हो चुका है, इसमें जो बचा है, उसका समाधान भी होने जा रहा है।
योगी जी ने कहा कि अधिवक्ताओं की मांग थी कि कल्याणनिधि 1.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया जाए और आयु की सीमा 60 से 70 साल की जाए। सरकार ने इसका समाधान किया। योगी जी ने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के लिए एक और व्यवस्था बनाने जा रही है। यह व्यवस्था अधिवक्ताओं की आवासीय समस्या का समाधान करेगी। योगी जी ने कहा कि कचेहरी में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई गई है, कचेहरी में बने शैड को पक्का किया जा रहा है। नए अधिवक्ताओं के लिए सरकार ने अलग से व्यवस्था बना रखी है। आवासीय व्यवस्था में अधिवक्ताओं को सरकार आवास मुहैया करवाएगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप लोगों ने देखा होगा कि काशी का किस तेजी के साथ विकास हुआ है। आज काशी के चारों तरफ रिंग रोड है, हर तरफ विकास हो रहा है। गंगा जी अविरल हुई हैं। यह सब आप लोगों के सहयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दृढ़ इच्छा से संभव हो सका है।