मायावती जी बताये अपना एजेण्डा
फिर से मोदी जी से घबराया हुआ है विपक्ष
लखनऊ 22 अप्रैल 2019, अम्बेडकर नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकुट बिहारी वर्मा का नामांकन कराने के लिए आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेंद्र नाथ पाण्डेय अकबरपुर पहुंचें। नामांकन कराने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार पूरी तरह से भाजपा के पक्ष में लहर है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि भाजपा तो विकास परक योजनाओं को ले कर चुनाव मैदान में है लेकिन मायावती जी बतायें कि उनका एजेंडा क्या है ? ये पहला चुनाव होगा जिसमें सरकार के खिलाफ कोई नहीं है। मोदी सरकार में प्रति गरीब परिवार एक लाख छ हजार रूपये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिया जा रहा है। मोदी जी की लहर को लेकर 2014 ओर 2019 के चुनाव मे एकरूपता है।
उन्होंने कहा कि सरकार में रहने वाली पार्टी जब चुनाव लड़ने जाती है, तो जनता के बीच में विरोध रहता है। ऐसा पिछली कई सरकारों में ट्रेंड रहा है। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर जनता के बीच में है और इस बार जनता के बीच में ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि ऐसा चाहे मोदी सरकार की गरीबों के लिए चलाई गई कल्याण योजनाओं के कारण है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि जनता इस बार मोदी सरकार को फिर से चुनने का विचार बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आज विरोधी इसी वजह से हताश है कि कैसे मोदी सरकार को हराया जाएं। मोदी सरकार की उपलब्धियों की वजह से इस बार विपक्ष की कोई दाल नहीं गल रही है। मायावती पर जमकर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वह सांप्रदायिक रूप से चुनाव जीतना चाहती है। जनता पूरी तरह से समझ चुकी है। एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ मोदी जी की वजह से संभव हुआ है, मोदी जी ने देश की आन-बान के लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं किया है।