लखनऊ 21 अप्रैल 2019, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संतकबीर नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा एवम् रोजगार पर बल दिया तथा मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने देश के गरीबों तथा किसानों के खाते खुलवाकर भ्रष्टाचार पर रोक लगाई है, जिससे योजनाओं का पैसा अब सीधे लोगों के खाते में जाता है।
श्री सिंह ने कहा कि मोदी जी ने ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा फिर से बुलंद किया है। मोदी जी किसानों की समस्याओं को समझते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लाएं हैं तथा मृदा परीक्षण योजना मोदी जी की ही सोच का परिणाम है। आयुष्मान योजना के अन्तर्गत कोई भी गरीब 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में करा सकता है जिसके अन्तर्गत 35 करोड़ से अधिक लोगों को लाभांवित हुए है, आगे और लोग भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभांवित होंगे। उन्होंने जनता को सचेत किया कि उनका एक गलत वोट आतंकवादियों को उनके घर में गोली चलाने के लिए दुस्साहस प्रदान कर सकता है और वहीं वोट यदि सही जगह पड़ता है तो आतंकवादियों को सरहद पर मार गिराने के लिए सेना को साहस प्रदान करेगा।
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के समर्थन में मतदान की अपील करते हुए कहा कि आपका हर एक वोट मोदी जी को मजबूती प्रदान करेगा।