Categorized | लखनऊ.

केन्द्रीय गृहमंत्री मा. राजनाथ सिंह नामांकन सभा

Posted on 16 April 2019 by admin

rajnath-singh-nomination-in-lucknow-2लखनऊ 16 अप्रैल 2019, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट जाने से पूर्व पार्टी के राज्य मुख्यालय पर एकत्र हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रमुख गणमान्य नागरिकों एवं आमजन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत पूरे विश्व में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। पूरे विश्व में यह माना है कि प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को एक नई ऊचाईयों पर पहुंचाने का काम किया है। श्री सिंह ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है। उन्होंने कहा मैं देश के 10 राज्यों का दौरा कर चुका हूॅ जिस प्रकार का उत्साह उ0प्र0 और लखनऊ में है उसी प्रकार का उत्साह पूरे देश में है। तमिलनाडु और केरल सहित उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से लेकर पश्चिम तक पूरे भारत में नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आम जनमानस में अद्भुत आकर्षण देखने को मिला है। श्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए आम जनमानस भाजपा को विजयी बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा लखनऊ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के रूप में आप सबका समर्थन व सहयोग हमेशा की तरह मिलता रहेंगा। rajnath-singh-nomination-in-lucknow
इसके पूर्व पार्टी मुख्यालय पर आयोजित नामांकन सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने अपने कार्यकाल में आमजन के कल्याण के लिए अभूतपूर्ण ढंग से काम किया है। उन्होनंे कहा समाज के गरीब तबके के जीवन स्तर में सुधार लाने और उसे सम्मानजनक ढंग से जीवन जीने का कार्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मोदी सरकार ने किया है। विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने का काम मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। पूरे विश्व में मोदी जी के नेतृत्व में भारत की पहचान एक सशक्त, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के रूप में बनी है। उन्होंने कहा लखनऊ का प्रतिनिधित्व श्रद्धेय अटल जी कर चुके है और वे प्रधानमंत्री भी रहे। उन्होंने कहा यह गौरव की बात है कि अब लखनऊ का प्रतिनिधित्व कर रहे राजनाथ सिंह जी ने गृहमंत्री के रूप में नक्सलियों के सफाये से लेकर आतंकियों के विरूद्ध कार्यवाई सहित कई अन्य अभूतपूर्व कार्य किये यह राजनाथ जी की व्यक्तित्व की विशेषता है और हम सबके लिए भी यह गौरव की बात है कि वह हमारा प्रतिनिधित्व करते है। श्री मिश्र ने कहा कि राजनाथ सिंह जी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए विपक्ष को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है। उन्होंने राजनाथ सिंह जी को एक तरफा विजय होने की शुभकामनाएं दी।rajnath-singh-nomination-in-lucknow-1
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस की तिकड़ी देश को कमजोर बनाकर मजबूत सरकार की जगह मजबूर सरकार बनाने की कोशिश में लगे हुए है। श्री मौर्य ने कहा कि 23 मई की तारीख कांगे्रस-सपा-बसपा गई का संदेश लेकर आयेगी। उन्होंने अपील की कि सभी रिकार्डो को ध्वस्त करते हुए मा. राजनाथ सिंह जी को भारी बहुमत से विजयी बनाये।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र की भाजपा सरकार ने गांव, गरीब, किसान, नौजवान, शोषित, पीड़ित, वंचित सभी के कल्याण के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हम सबका यह सौभाग्य है कि सांसद के रूप में हम सबका प्रतिनिधित्व मा0 राजनाथ सिंह जी कर रहे है। डा0 शर्मा ने कहा कि श्री राजनाथ सिंह जी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की छवि दिखती है। श्री राजनाथ सिंह जी के नामांकन में श्रद्धेय अटल जी के सहयोगी रहे शिवकुमार जी की उपस्थिति ही जीत की गांरटी है। उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि गृहमंत्री के रूप में राजनाथ सिंह जी के कार्र्याे और देश विरोधी ताकतों के विरूद्ध उनकी कार्यवाहियो की चर्चा पाकिस्तान में भी होती है। उन्होनंे कहा कि हम सब एक बार फिर मा. राजनाथ सिंह जी को भारी बहुमत से विजयी बनाकर संसद में अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजना है।
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि राजनाथ सिंह दिलो के नेता है। देश के तीन गृहमंत्री ऐसे रहे जिनके लिए आदर का भाव सभी के दिल में रहता है। सरदार पटेल, गोविन्द बल्लभ पंत और तीसरे चैधरी चरण सिंह। सरदार पटेल कठोर निर्णय लेने के लिए जाने जाते थे, राजनाथ जी में पटेेल जी की कठोरता को देखता हूॅ। गोविन्द बल्लभ पंथ और मेरे नेता चैधरी चरण सिंह के बाद किसान और किसानों के नेता की तस्वीर किसी में तलशता हूॅ तो वह राजनाथ सिंह है। कम ही लोग जानते है कि चैधरी चरण सिंह जी राजनाथ सिंह जी को 1977 में ही लोकसभा टिकट देना चाहते थे। उन्होंने कहा गृहमंत्री के रूप में मा. राजनाथ सिंह जी का कृतित्व व व्यक्तित्व अनुकरणीय है। श्री त्यागी ने कहा कि राजनाथ सिंह का सौभाग्य है कि वे उस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है जहां श्रद्धेय अटल जी सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके है।
नामांकन सभा को राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और शिवकुमार जी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री सीआर चैधरी, पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापति राम त्रिपाठी, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन गोपाल, ब्रजेश पाठक, सिद्धार्थनाथ सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, यूपीसीएलडीएफ के सभापति वीरेन्द्र तिवारी, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, सांसद अशोक बाजपेयी सहित कई अन्य पार्टी पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
नामांकन सभा के बाद पार्टी मुख्यालय से केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक रथ पर सवार होकर नामांकन के लिए निकले। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी व जनता दल यू के राष्ट्रीय महामंत्री केसी त्यागी सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in