’बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों का विकास भाजपा सरकार में ही हुआ है
’देश को एयरस्ट्राइक करने वाला प्रधानमंत्री चाहिए न कि संसद में आंख मारने वाला
’मोदी जी के नेतृत्व में सभी वर्गों के हो रहे काम, किसी भी योजना में कोई भेदभाव नही
लखनऊ 12 अप्रैल 2019, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के अमरोहा और बुलन्दशहर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर और भोला सिंह के पक्ष में लोगों से वोट डालने की अपील की। चुनावी जनसभा के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यदि मोदी जी प्रधानमंत्री हैं तो हिंदुस्तान को पूरी दुनिया में सबसे आगे खड़े होना है, बाकी के देश हिंदुस्तान के पीछे खड़े होंगे।
श्री मौर्य भाजपा के संकल्प सबका साथ-सबका विकास की बात करतेे हुए कहा कि जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं, चाहे अगड़ा हो, पिछड़ा हो या दलित इन तीनों की त्रिवेणी माननीय मोदी जी के गले का हार बनी हुई है। मोदी जी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पंचतीर्थों का विकास किया गया है। मोदी जी ने कुंभ मेले में सफाई कर्मियों के पैर धोकर उन्हें सम्मान देने का काम किया है।
मोदी जी बड़े से बड़े तथा कड़े से कड़े निर्णय लेने में सक्षम है तथा वही देश को भ्रष्टाचार से, गरीबी से, आतंकवाद से मुक्त करा सकते हैं। मोदी जी यदि देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो जितना कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों की सरकार ने 70 साल में देश को लूटा है वह मोदी जी गरीबों और किसानों की झोली में डाल देंगे। भाजपा सरकार में ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है तथा गरीब सवर्णों को भी 10 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया गया है वह भी बिना किसी वर्ग के आरक्षण में कटौती किए हुए। गांव के जो गरीब कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि उनके घर भी शौचालय बनेगा आज वहां पर शौचालय हैं। सौभाग्य योजना से घर-घर बिजली पहुंच गई है। देश के किसानों को खाद, बीज तथा सिचाई के लिए बिना भेदभाव के 6 हजार रुपए दिए जाने की घोषणा की गई है जिसकी पहली किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपए भिजवाए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत यह लक्ष्य स्थापित किया गया है कि 2022 तक एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं छोड़ा जाएगा, जिसका अपना मकान नहीं होगा। उन्होंने आयुष्मान योजना का भी जिक्र किया जिसमें देश के 50 करोड़ लोगों के लिए 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है।
अमरोहा के बारे में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए लगभग 2 हजार करोड रुपए से अधिक की योजनाएं लाई गई हैं। उन्होंने अमरोहा की जनता से आग्रह किया कि वह यह मानकर वोट डालें कि वह किसी सांसद को वोट ना देकर सीधे मोदी जी को वोट दे रहे हैं।
बुलंदशहर में जनसभा करते हुए उन्होंने भोला सिंह को फिर से प्रचंड बहुमत के साथ संसद पहुंचाने के लिए वहां की जनता से वोट मांगा। उन्होंने कहा कि 56 इंच के सीने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को फिर से पीएम की कुर्सी दिलाने के लिए हमें उन्हें मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता एक बार फिर से भोला सिंह को भारी मतों के साथ जिताकर संसद पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि भोला सिंह की जीत ऐसी होनी चाहिए कि गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी को अपनी पार्टी की स्थिति का पता चल जाए। कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा बैसाखी के सहारे सरकार चलाने वाली पार्टी को आप ही लोगों ने जबाव देकर मोदी सरकार को 2014 में मजबूत किया था। वैसे ही इस बार भी हमें भाजपा को मजबूत करना है।
घोषणा पत्र पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस सरकार आंतकवादियों के साथ खड़ी हैं, तो वहीं हमारी सरकार आंतकवादियों को खदेड़ने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कांग्रेस का हाथ दुश्मनों के साथ आज भी है। कांग्रेस कह रही है कि हम कश्मीर से सेना हटाएंगे वह कभी भी 370 नहीं हटने देंगे। भाजपा अपने वादे पर अटल है। केंद्र की सत्ता में आते ही कश्मीर से धारा 370 हटाई जाएगी। बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से भगाया जाएगा।