झांसी जिले में बाजार के व्यापारी लोकसभा चुनाव 2019 का बहिष्कार कर रहे हैं व्यापारियों ने बुधवार को सड़क पर बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन किया सिपरी बाजार व्यापार मंडल की ओर से ओवर ब्रिज के नीचे सभी व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई
जिसमें सीपरी बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष साहू ने बताया की लगभग 6 वर्षों से सीपरी बाजार ओवरब्रिज का काम पूरा नहीं हो सका जिससे सभी व्यापारियों में आक्रोष है
इसके साथ ही साथ इस क्षेत्र में रोड नाली पार्किंग स्थल सुलभ शौचालय ग्रीन पार्क फुटपाथ वाटर एटीएम एवं स्ट्रीट लाइट आदि के कारण आज तक नहीं हो सके जबकि पिछले 5 वर्षों से लगातार व्यापार मंडल जनप्रतिनिधियों महापौर सदर विधायक क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नगर विकास मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री तक को इस समस्या के समाधान के लिए आवाज बुलंद करता रहा अधिकारियों के क्रम में नगर आयुक्त जिलाधिकारी मंडल रेल प्रबंधक मंडल आयुक्त को भी इस समस्या के समाधान लिखित रूप में बाप ब्लूप्रिंट बनाकर भी सौंप चुके हैं
किंतु आज तक किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि मोकामा नाटक नहीं किया इसी के साथ व्यापारियों ने यह चेताया की अगर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो आगामी आम लोकसभा चुनाव लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं