लखनऊ 08 अप्रैल 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में पार्टी द्वारा जारी किया गया ‘संकल्प पत्र’ समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त भारत के हर नागरिक की आंकाक्षाओं का संकल्प पत्र है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षो में मोदी जी की अगुवाई में देश ने विकास व समृद्धि के नये सोपान छूए है। युवा, किसान, व्यापारी, महिला, पिछड़ा, दलित, वंचित, शोषित सभी के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने के लिए समन्वित प्रयासों के साथ ही प्रतिवर्ष छह हजार रूपये की सहायता राशि का विस्तार अब सभी कृषको तक होगा।
उन्होंने कहा 60 वर्षो के बाद सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसानों के लिए पेंशन एक लाख तक ब्याज मुक्त ऋण और कृषि तकनीकि को घर-घर तक पहुंचाने के संकल्प हर गांव की खुशहाली का माध्यम बनेगा। आतंकियों का विनाश करना हो या छद्म युद्ध लड़ रहे पाकिस्तान की घर मंे घुसकर उसे सबक सिखाना हो हमारे जावानों ने हर मोर्चे पर देश को गर्व और सुरक्षा का अहसास कराया। जवानों को वन रैंक वन पेंशन देने के बाद हमारी अगली सरकार उनके पुनर्वास और बेहतर भविष्य के लिये व्यवस्था करेंगी। आज भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में शुमार है, तो उसमें जितना योगदान बड़े उद्योगों का है उतना ही हमारे छोटे व्यवसायियों का भी है। हमारे छोटे व्यवसायी और दुकानदार वृंद्धावस्था में भी अपनी आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर रहे, इसके लिए उन्हें भी पेंशन दी जायेगी। 2022 तक सबको पक्का मकान, पाइप लाइन से स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता साथ ही विद्यालय, अस्पताल और गांव को सड़कों से जोड़ने के लिए हम वचनवद्ध है।
उन्होंने कहा छह दशको से देश को लूट रहे कुछ नामदारों को मिडिल क्लास के योगदान और विकास पर आपत्ति है। इसीलिए वे अपना घर भरने के लिए उन पर और टैक्स लादना चाहते है। जबकि मोदी जी की सरकार ने अभी बजट में उन्हें कर के बोझ से मुक्त किया है और आगे भी ईमानदार करदाताओं को ऐसे लाभ देने का हमारा संकल्प रहेगा। डा0 पाण्डेय ने कहा कि गांव, गरीब, किसान का विकास हमारा संकल्प है और युवा भारत की आंकाक्षाओं को गति देना हमारी प्राथमिकता है। हम चाहते है कि देश का युवा स्वयं दूसरों के रोजगार देने में सक्षम है। इसलिए उन्हें 50 लाख रूपये तक को कोलेटरल मुक्त ऋण देंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह संकल्प पत्र भारत को विश्वगुरू और हर भारतीय को सशक्त और समृद्ध बनाने का रोड मैंप है। जिसे मा. नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में हमारी अगली सरकार निश्चित रूप से पूरा करेंगी।