लखनऊ। 04 अप्रैल 2019, अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शांह जी, उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं संगठन महामंत्री सुनील बंसल से मांग की है कि झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के संघर्षशील नेता जगदीश प्रसाद साहू को टिकट दिया जाय। श्री साहू ने कहा कि साहू समाज के लोग जातिवादी न होकर राष्ट्रवाद में विश्वास रखते है। इसी कारण ही जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा के साथ ही तन-मन धन के साथ जुड़ा है और भाजपा को ही वोट देता चला आ रह है। लेकिन भाजपा संगठन में इस समाज की लगातार उपेक्षा व अन्देखी की जा रही है। जिसे अब साहू तेली समज बरदाशत नहीं करेगा। श्री साहू ने कहा कि कई-कई समाज के लोगों की संख्या कम होने व उस समाज के लोगों का पूरा वोट न मिलने के बावजूद भी उन समाज के भाजपा नेताओं को संगठन, आयोग व बोर्ड में प्रतिनिधित्व के अलावा कई-कई टिकट देकर भागीदारी दी जा रही है। वहीं साहू राठौर, तेली समाज का 90 प्रतिशत वोट भाजपा को ही दिया जाता है। फिर भी इस समाज के भाजपा नेताओं को न प्रदेश संगठन में भागीदारी दी जाती है और न ही आयोग एवं बोर्ड में प्रतिनिधित्व दिया गया। वर्तमान में हो रहेे लोकसभा के चुनाव मंे अभितक उ0प्र0 में साहू राठौर तेली समाज के एक भी भाजपा नेता को टिकट नहीं दिया गया है। जिससे यह प्रतित होता है कि उ0प्र0 का भाजपा नेतृत्व तेली समाज के साथ सोतेलेपन का व्यवहार कर रहा है। जो कि समाज का वोट तो चाहता है। लेकिन प्रतिनिधित्व के नाम पर टिकट देना नहीं चाहता है।
श्री साहू ने कहा की अब तेली समाज अपने राजनीतिक अधिकारों के प्रति सचेत हो गया है। अगर इस लोकसभा के चुनाव में झांसी में साहू समाज की सबसे अधिक संख्या होने के बावजूद भी झांसी-ललितपुर लोकसभा का टिकट साहू समाज के भाजपा नेता जगदीश प्रसाद साहू को न दिया गया तो उ0प्र0 भाजपा को वोटों का भारी नुकशान उठाना पड़ सकता है। क्योकि साहू राठौर तेली समाज को टिकट न मिलने से समाज के लोगो में अत्यधिक रोषव्याप्त है।
श्री साहू ने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र है कि समाज के सभी वर्गों की समुचित भागीदारी व प्रतिनिधित्व देना लेकिन भाजपा द्वारा साहू समाज को राजनीतिक भागीदारी के तहत टिकट न देना इस बात की ओर इशारा करता है कि भाजपा नेतृत्व साहू समाज जैसी अतिपिछड़ी जातियों का वोट तो चाहती है परन्तु प्रतिनिधित्व देना नहीं चाहती है। श्री साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत का सम्पूर्ण साहू राठौर तेली समाज अब जाग चुका है जिसक प्रत्यक्ष उदाहरण मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के साहू तेली समाज ने दिखा भी दिया है लेकिन फिर भी भाजपा नेतृत्व इससे सबक नहीं ले रहा है। श्री साहू ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं उ0प्र0 के भाजपा नेतृत्व से पुनः आग्रह है कि झांसी-ललितपुर लोकसभा सीट से भाजपा के सक्रिय नेता जगदीश प्रसाद साहू को टिकट दिया जाय।
श्री साहू ने आगे कहा कि साहू समाज भाजपा नेतृत्व से सिर्फ एक टिकट झांसी-ललितपुर का मांग रही है। अगर साहू समाज को यह का टिकट न दिया गया तो साहू राठौर नेती समाज समाज अपनी इस राजनैतिक हक की लडाई को और तेज धार देगा। जिसका खामियाजा इस लोकसभा के चुनाव के साथ-साथ 2022 के विधानसभा के चुनाव में भी असर पडेगा।