Categorized | लखनऊ.

’जम्मू में पाकिस्तान के पक्ष में नारा लगाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी के लिए देश से माफी मांगे राहुल गांधी - योगी आदित्यनाथ’

Posted on 26 March 2019 by admin

’चुनाव आते ही कुछ लोगों को भगवान और मंदिर याद आने लगते है और वह मंदिरों में ऐसे बैठते हैं, जैसे नमाज पढ़ने बैठे हों’

’राम मंदिर की सुनवाई में बाधा उत्पन्न करवाने के लिए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ताओं की फौज खड़ी कर रखी है’

’पिपराइच की चीनी मिल को सपा-बसपा ने भ्रष्टाचार का स्मारक बना दिया था, लेकिन हमने उसे जिंदा किया’

गोरखपुर/लखनऊ 26 मार्च 2019, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तारामंडल में स्थित नुमाइश मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक प्रत्याशी जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के पक्ष में नारेबाजी करते हैं। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि कश्मीर और आतंकवादियों के मामले में उनकी पार्टी का स्टैंड क्या है?
योगी जी ने आगे कहा कि चुनाव आते ही कुछ लोगों को भगवान और मंदिर की याद आने लगती है और वह मंदिरों में ऐसे बैठते हैं, जैसे नमाज पढ़ने बैठे हों। कांग्रेस महापुरुषों का अपमान करती है, स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर अपने गले की माला पहनाना यह कृत्य उन लोगों का संस्कार दिखाता है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। योगी जी ने कहा कि राम मंदिर में देरी के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की सुनवाई में बाधा उत्पन्न करवाने के लिए कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ताओं की फौज खड़ी कर रखी है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए कहते हैं कि 2019 से पहले राम मंदिर की सुनवाई न की जाए।
योगी जी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की मिनिमम आय के तहत 72000 रुपये देने की घोषणा गरीबों के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि 48 वर्ष पहले स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था, लेकिन देश से गरीबी तो नहीं हटी, उल्टा कांग्रेस ने देश में भुखमरी, अराजकता, आतंकवाद और नक्सलवाद जरूर पैदा कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष 72000 रुपये देने की बात करते हैं, मगर मोदी सरकार आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख रुपये, शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.5 लाख रुपये, शौचालय के लिए 20 हजार रुपये, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये, मनरेगा की मजदूरी, शौचालय के लिए 12 हजार रुपये दे रही है।
योगी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश में विकास की जो नींव रखी थी, उसे 2019 में भी पुरजोर तरीके से आगे ले जाना है। देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने जो सपना देखा था उसे नरेंद्र मोदी जी ने साकार किया है। योगी जी ने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन काल में केवल 13 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मिल पाया था। वहीं मोदी जी की सरकार ने सिर्फ 5 वर्षों में ही 13 करोड़ लोगों को कनेक्शन दिया है। योगी जी ने आगे कहा कि सपा और बसपा ने प्रदेश की चीनी मिलों को औने-पौने दामों में नीलाम कर प्रदेश के किसानों को कंगाल बना दिया था। हमारी सरकार आते ही हमने किसानों का 57 हजार 800 करोड़ रुपये का गन्ना भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 55 महीनों और कांग्रेस, सपा और बसपा के 55 वर्षों के कार्यकाल की तुलना अगर की जाए तो मोदी जी की सरकार के 55 महीनों का कार्यकाल इन भ्रष्टाचारियों के 55 वर्षों के कार्यकाल पर भारी पड़ेगा।
योगी जी ने कहा कि गोरखपुर का फर्टिलाइजर कारखाना जो कांग्रेस सरकार के घोटालों का स्मारक बन गया था, आज वह 26 साल बाद मोदी जी के प्रयासों से फिर से शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि पिपराइच की चीनी मिल को सपा-बसपा ने भ्रष्टाचार का स्मारक बना दिया था, मगर हमारी सरकार बनते ही हमने पिपराइच की चीनी मिल को फिर से जीवित किया। आज गोरखपुर में फोर लेन सड़क बन रही हैं। गोरखपुर पर्यटन का केंद्र बन रहा है। यह सब मोदी जी की वजह से ही संभव हो पाया है।
योगी जी ने कहा यह वही ग्राउंड है, जो कभी जंगल हुआ करता था, हमारी सरकार आने के बाद हमने क्षेत्र का नजारा ही बदल दिया। हमारी सरकार द्वारा इसी मैदान में 31000 लोगों को पेंशन की दी गई। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए वायुयान सेवा उपलब्ध हो गई है। योगी जी ने 2019 के कुम्भ की तुलना 2013 के कुम्भ से करते हुए कहा कि इस बार का कुम्भ बेहद अद्भुत और अलग था। कुम्भ में हमारी सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी जी की अनुकम्पा से ही संभव हो पाया है।
योगी जी ने आगे कहा कि सपा सरकार के पांच साल के कार्यकाल में केवल 83000 प्रधानमंत्री आवास सैंक्शन हो पाये थे। वहीं प्रदेश की बीजेपी सरकार ने 2 वर्षों में ही 23 लाख 82 हजार आवास गरीब परिवारों को दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों में बिजली कनेक्शन का आंकड़ा जीरो था। वहीं बीजेपी सरकार में एक करोड़ से भी ज्यादा गरीब परिवारों को कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
योगी जी ने कहा कि कांग्रेस के पीढ़ियों के महागुरु सैम पित्रोदा आज देश के लिए शर्मनाक हो गए हैं। वह पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले पर कहते हैं कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने का काम करती थी, मगर मोदी जी की सरकार आतंकवादियों को गोली खिलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना के तत्काल बाद प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक की कार्रवाई इस बात का सबूत है कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र की आदरणीय मोदी जी की सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

—————————————————————————-

मां सुपर पीएम थी, फिर भी राहुल को 10 साल तक याद नहीं आई गरीबों की - योगी आदित्यनाथ

राहुल गांधी को प्रस्तावित न्यूनतम आय गारंटी योजना पर घेरा योगी आदित्यनाथ ने, मुकाबले में मोदी सरकार की अनेक योजनाएं गिनवाईं

कहा - मां सुपर पीएम थीं और आपका सरकार के काम में दखलंदाज, तब क्यों गरीबों की खुशहाली के लिए काम नहीं किया

नमामि गंगे परियोजना और कुंभ के आयोजन की सफलता बताई

कहा - काशी का कायाकल्प किया मोदी जी ने

वाराणसी/लखनऊ 26 मार्च 2019, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां मिंट हाउस- कटिंग मेमोरियल पर आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने राहुल गांधी की कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए देने की घोषणा पर कहा कि उन्हें दस साल तक गरीबों की याद नहीं आई, जबकि उनकी मां सुपर पीएम थीं और वे खुद सरकार के काम में दखल दिया करते थे। योगी जी ने राहुल से सवाल किया कि 2004 से 2014 तक कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने गरीबों की खुशहाली के लिए काम क्यों नहीं किया?
उन्होंने राहुल गांधी की प्रस्तावित न्यूनतम आय गारंटी योजना के मुकाबले आयुष्मान भारत योजना को रखा और कहा कि इस अकेली योजना से गरीबों को साल में 5 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्क मिलता है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्जवला योजना, डिजीटल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया आदि का जिक्र करते हुए बताया कि यह सारी योजनाएं गरीबों की जीवन स्तर में सुधार के लिए हैं और इनका लाभ वंचित तबके को मिल रहा है। योगी जी बोले कि मोदी सरकार ने विकास में भेदभाव नहीं किया। शासन की योजनाओं का लाभ गांव, गरीब और किसान, व्यापारी और महिलाओं को समान रूप से प्राप्त हुआ है। नए प्रोजेक्ट लाकर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है।
योगी जी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, लोकसभा चुनाव का संदेश भी इतना ही विशाल होना चाहिए जिसका संदेश उत्तरप्रदेश से जाएगा। देश में 543 सीटों पर लोकसभा का चुनाव हो रहा है, जिनमें 542 सीटों के मतदाता अपना सांसद चुनेंगे, केवल एक ही सीट वाराणसी के मतदाताओं को सीधे प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोट देने का अवसर मिल रहा है। हर काशीवासी को अपने सांसद पर गर्व है। उन्होंने कहा मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत लगभग हर क्षेत्र मे अग्रणी बना है। भारत आज दुनिया में सामरिक-आर्थिक महाशक्ति के रूप में जाना जाता है।
योगी जी ने वाराणसी में हुए प्रवासी सम्मेलन का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें शामिल हुए लोग काशी का कायाकल्प देखकर अभिभूत थे। उन्होंने इस संदर्भ में कहा कि मोदीजी के ही मार्गदर्शन में कुंभ का आयोजन अत्यधिक सफल और निर्विघ्न संपन्न हुआ। उन्होंने कुंभ की सफलता के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि 2013 में हुए महाकुंभ में 12 करोड़ लोग कुंभ में शामिल हुए थे जबकि 2019 के कुंभ में 22 करोड़ लोग आए, 2013 के महाकुंभ में भगदड़ की वजह से श्रद्धालु मौत का शिकार हुए थे वहीं इस कुंभ में कोई अड़चन नहीं आई। उन्होंने 2013 में मॉरीशस के प्रधानंत्री के महाकुंभ में आने लेकिन स्नान नहीं करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 2019 के कुंभ में भी मॉरीशस के मुख्यमंत्री आए और उन्होंने गंगा का साफ पानी देखकर संगम में स्नान किया, साथ ही आयोजन की व्यवस्था व स्वच्छता की तारीफ की। उन्होंने अपने भाषण में प्रयाग के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के अक्षय वट का भी विशेष उल्लेख किया। योगी जी ने पूर्व की सरकारों से सवाल पूछा कि वह क्या कारण था जिसकी वजह से आजादी के बाद से श्रद्धालुओं को अक्षय वट के दर्शन से वंचित रखा गया।
उन्होंने कुंभ के दौरान ही 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफाई कर्मियों के पैर धोने को पौराणिक दर्शन से जोड़ा और इसे सामाजिक समता का उदाहरण बताया। योगी जी ने नमामि गंगे परियोजना को जल मार्ग विकसित करने की प्रक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार के नए-नए अवसर बनेंगे और मल्लाहों व निषाद जाति के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। योगीजी ने जानकारी दी कि गंगा में चलनेवाली नावों को सीएनजी और पीएनजी से लैस करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेसी शासनकाल की खामियां बताते हुए कहा कि राजीव गांधी कहते थे- केंद्र सरकार 100 रुपए भेजती है, तो जनता तक पहुंचते हुए 10 रुपए ही बाकी रह जाते हैं। इससे उनकी लाचारी साबित होती है। योगी जी ने कहा कि नरेंद्र मोदी लाचार प्रधानमंत्री नहीं हैं। उनकी नीतियों से कांग्रेस के एजेंटों को सफाया हो गया है। मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित सभी लोगों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अभिनंदन किया।
कांग्रेसनीत यूपीए के शासन काल में भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था था। मोदी सरकार में भारत छठें स्थान पर आ गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मोदीजी के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
सभा में उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य, राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी, विधान परिषद के सदस्य केदारनाथ सिंह, विधायक रविंद्र जायसवाल, नीलरतन पटेल, काशी क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in