लखनऊ 09 मार्च 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय संगठनात्मक जिम्मेदारियों को निभाते हुए पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं को 2019 के चुनाव में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित करते हुए तथा पार्टी के कार्यक्रमों को सुचारू रूप से अनुश्रवण और दिशा निर्देश करने के साथ-साथ अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली की जनता के प्रति पूर्ण समर्पित भावना से कार्य करते हुए राज्य और केन्द्र सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं को अपने संसदीय क्षेत्र में ले गए। बीएचयू में स्थित वर्तमान केन्द्रीय विद्यालय में अपने मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रहने के दौरान द्वितीय पाली के सत्र का शुभारम्भ कराया था। उसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय वित्तमंत्री श्री अरूण जेटली जी, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेड़कर जी से व्यक्तिगत पहल करके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके इसके लिए अन्य विकल्प के रूप में उत्तर भारत में भौगोलिक दृष्टि से सबसे बडे़ क्षेत्रफल के भन्दहाकला आयर वाराणसी में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत कराया। इस विद्यालय की स्वीकृत के पश्चात वाराणसी परिक्षेत्र में 5 केन्द्रीय विद्यालय हो गए है।
उक्त केन्द्रीय विद्यालय में आगामी सत्र 2019-20 से इसके अस्थाई कैम्पस नेहरू युवा कल्याण केन्द्र एवं अमर शहीद इण्टर कालेज में शिक्षा सत्र प्रारम्भ हो जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में डाॅ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय की गहरी रूचि रही है और सबको शिक्षा, अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए निरन्तर प्रयासरत रहते है। आज तीन राजकीय इण्टर कालेजों का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री डाॅ. दिनेश शर्मा जी के साथ वाराणसी जनपद स्थित ग्राम पचरांव में किया गया। जिसमें बालिकाओं के लिए एक राजकीय इण्टर कालेज नियमताबाद, पं. दीनदयाल नगर, चंदौली, दो राजकीय इण्टर कालेज ग्राम फुलवरिया, जनपद चंदौली और विकास खण्ड नियमताबाद पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर शामिल है।