लखनऊ 07 मार्च 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा देश में 50 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के फैसले का स्वागत किया है। डॉ पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने और उनमें भी उत्तर प्रदेश को प्राथमिकता देते हुए प्रदेश में 6 केंद्रीय विद्यालय खोले जाने का फैसला करके मोदी जी ने राज्य की जनता को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है। डॉ पांडेय ने केन्द्रीय विद्यालयों की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री मा0 नरेंद्र मोदी, मानव संसाधन विकास मंत्री मा0 प्रकाश जावड़ेकर व वित्त मंत्री मा0 अरुण जेटली जी का आभार व्यक्त किया।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलने के निर्णय से अब उन क्षेत्रों के भी बालक बालिकाएं गुणवत्ता परक शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे जो अभी तक बेहतर शिक्षा वंचित थे। गौरतलब है। प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय पिछले कई वर्षों से उत्तर प्रदेश में नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाने के लिए प्रयासरत थे। आज लखीमपुर खीरी, बहराइच, आगरा, फतेहपुर, व हमीरपुर के साथ ही उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भी केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिली है। चंदौली संसदीय क्षेत्र के वाराणसी में केंद्रीय विद्यालय स्थापित होगा जो वहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा के अवसर प्रदान करेगा।