लखनऊ: 07 मार्च, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी कामगारों के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा संचालित आम आदमी बीमा योजना हेतु दूसरी किश्त के रूप में 4,70,525 रुपये मंजूर किए हैं। यह राशि चालू वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने आम आदमी बीमा योजना के संचालन हेतु 25 लाख रुपये का प्राविधान किया था, जिसकी प्रथम किश्त 12 लाख 50 हजार रुपये पहले ही जारी की जा चुकी है।
शासनादेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि स्वीकृत धनराशि से खादी कामगारों के बीमा प्रीमियम में राज्य सरकार द्वारा देय अंशदान को वहन किया जायेगा। साथ ही खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि धनराशि का उपयोग आम आदमी बीमा योजना के लिए ही किया जाय।