सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ 17 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष मुकेश
शर्मा की अध्यक्षता में पटेल प्रतिमा हजरतगंज पर पुलवामा में हुई आतंकी घटना
के विरोध में आतंकवाद विरोध संकल्प धरना आयोजित किया गया। धरने में मुख्य रूप
से पहुँचे राष्ट्रीय महामंत्री संगठन रामलाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं
जनमानस को संकल्प दिलाया कि ‘‘आतंकवाद के खिलाफ हम जागरूक रहेंगे, जनता को
जागरूक करेंगे, आतंकवाद के खिलाफ जो भी सूचना हमें मिलती है उसे उचित समय पर
पुलिस प्रशासन को देंगे, देश की जनता का मनोबल बढ़ायेंगे, देश के सैनिकों का
मनोबल बढ़ायेंगे और अंतिम आतंकवादी के समाप्त होने पर लड़ाई लड़ेगें।’’ रामलाल ने
कहा कि हमारा संपूर्ण नेतृत्व एवं कार्यकर्ता इस बात के लिए संकल्पबद्ध है कि
केवल भारत से ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व से आतंकवाद को खत्म करना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट करने में
लगे हैं और बहुत सारे देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हुए हैं। आतंकवादियों को शरण
देने वाले एवं उनके समर्थन में बयान देने वाले देशों को प्रधानमंत्री ने साफ
शब्दों में संदेश दिया है कि आज यह आतंकवाद कुछ देशों में फैला है कल वह देश
भी इससे प्रभावित हो सकते हैं अतः आतंकवाद पर दोहरा मापदंड छोड़ दें और आतंकवाद
के खिलाफ एकजुट हों। आज आवश्यकता है कि आतंकवादियों को शरण देने वाले एवं उनके
समर्थन में बयान देने वालों को भी सबक सिखाया जाए। आतंकवादी एवं उनको शरण देने
वाले चाहते हैं कि भारत का विकास अवरूद्ध हो, लेकिन प्रधानमंत्री ने साफ कहा
कि विकास यात्रा रूकेगी नहीं और आतंकवाद के खिलाफ झुकेगी नहीं, भारतीय सेना से
कह दिया गया है कि बदला कैसे लेना है, कब लेना है यह सेना तय करे।
केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि
शैतानी आतंकवादी हरकतें पहले प्रायः देश में कहीं न कहीं हुआ करती थीं लेकिन
पिछले कुछ वर्षों से इन पर रोक लगी है, लेकिन पुलवामा में जो शैतानी हरकत
आतंकवादियों ने एवं उनको प्रश्रय देने वालों ने किया है उन्हें किसी भी तरह अब
न बढ़ने देंगे और न ही उन्हें किसी तरीके की छूट देंगे, उनको इन शैतानी हरकतों
का अंजाम भुगतना ही होगा। इसके पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि
पूरा देश आक्रोश में है और प्रधानमंत्री ने कह दिया है कि भारत किसी को छेड़ता
नहीं है और कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ेगें भी नहीं। आतंकवादियों एवं उनके आकाओं
ने बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है और अब उन्हे बहुत बड़ा अंजाम भी भुगतना ही होगा।
प्रदेश सह प्रभारी गोर्धन झड़फिया ने अपने संबोधन में कहा कि दो-दो बार
पाकिस्तान हमसे युद्ध में परास्त हो चुका है फिर भी सबक नहीं ले रहा है और
पिछले 30 सालों से छद्म युद्ध आतंकी संगठनों के माध्यम से चला रहा है लेकिन
हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब भारत में नई रीति नीति वाली
सरकार है इस तरह की किसी आतंकी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और करारा
जवाब दिया जायेगा। प्रधानमंत्री देश की जनता का दर्द महसूस कर रहे हैं हमारी
सेना निर्णायक लड़ाई लड़ने में सक्षम है और अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई
लड़ी जायेगी। समय आ गया है हम सब को संकल्प लेना है कि जिस मिट्टी में हमने
जन्म लिया है उस भारत माता की रक्षा के लिए जो आतंकवादियों को शरण देते हैं और
उनके समर्थन में बयान देते हैं उन्हें पहचान कर सजा देनी ही होगी। हमारी भारत
माता को जो भी आंख दिखायेगा उसको राजनीति नहीं राष्ट्रनीति से सबक सिखाएंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने कहा कि कल मैं
रायबरेली की तरफ से वापस आ रहा था तो देखा जगह-जगह पर छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं
हाथों में भारत का झण्डा लिए कहीं कैण्डिल मार्च निकाल रहे हैं कहीं गुस्से
में आतंकवादियों एवं पाकिस्तान का पुतला जला रहे हैं। पूरा देश चाहता है कि
आतंकवाद और पाकिस्तान से बदला लिया जाय, पिछले तीन दिनों से हमारे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को आस्वश्त कर रहे हैं कि जिन्होंने इस घटना
को अंजाम दिया है वह कहीं भी छिपे हों उन्हें उनके गुनाहों की सजा जरूर
मिलेगी। रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी पूरी तरह से आतंकवाद को
समाप्त करने हेतु एक्शन मंे आ गये हैं पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का
दर्जा वापस ले लिया गया है एवं कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से सुरक्षा वापस ले
ली है तथा पाकिस्तान से सामान आयात करने पर 200 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगेगी,
अब पाकिस्तान की खैर नहीं। इसके पूर्व धरने को अवध क्षेत्र के अध्यक्ष सुरेश
तिवारी, पिछड़ा वर्ग प्रदेश प्रभारी बृजबहादुर, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक
सुरेश श्रीवास्तव, नीरज बोरा, रामनरेश रावत ने भी संबोधित किया। धरने में
प्रमुख रूप से महानगर महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर
शुक्ला, उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अनुराग मिश्रा अन्नू, सुनील यादव, विवेक
तोमर, अशोक तिवारी, विधानसभा प्रभारी मान सिंह, विनोद बाजपेई, संयोजक अमित
गुप्ता, हरिशरण लाल गुप्ता, जिला अध्यक्ष राम निवास यादव, महामंत्री अवधेश
सिंह, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष जया शुक्ला, युवा मोर्चा अध्यक्ष टिंकू
सोनकर, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद सिंह, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष सौरभ
वाल्मीकि, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष नीरज कटियार, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष
जीशान खान, पार्षद रामकृष्ण यादव, सुशील कुमार पम्मी, भृगुनाथ शुक्ला, कुमकुम
राजपूत एवं बड़ी संख्या में पार्षदगण, मण्डल अध्यक्षगण, कार्यकर्ता एवं नागरिक
उपस्थित रहे।