लखनऊ 05 फरवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज विधानसभा में माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के समय विपक्षी दलों द्वारा किये गये उपद्रव और अराजकता की आलोचना करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी की सदन में कभी भी बहस व चर्चा प्राथमिकता नहीं रही। इसीलिए सपा-बसपा के शासनकाल में यह सदन की बैठके नाम मात्र की होती थी। जबकि भाजपा की प्राथमिकता सदैव से सदन में बहस व गुणात्मक चर्चा की रही है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि माननीय राज्यपाल जी के ऊपर विपक्ष द्वारा कागज के गोले फेंकना सपा-बसपा की संस्कृति को प्रकट करता है। बेहतर होता कि विपक्षी दलों के विधायक अपने तर्क और विचारों से सदन में जनता की आवाज बनते लेकिन उनका मकसद जनहित की आवाज बनने के बजाय अराजकता फैलाकर सदन की कार्रवाई को बाधित करने का रहा है।