लखनऊ: दिनांक 21 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न
सामाजिक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं योजनाओं के
सम्बन्ध में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सूचना विभाग के अधीन नवनियुक्त
54 लोक कल्याण मित्रों के 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण का
शुभारम्भ आज यहां गिरि विकास अध्ययन संस्थान में किया गया। यह प्रशिक्षण
कार्यक्रम 25 जनवरी तक चलेगा।
प्रथम चरण में लखनऊ, हरदोई, सुल्तानपुर तथा रायबरेली जनपदों के 54 कल्याण
मित्रों के प्रशिक्षण का कार्य आज प्रारम्भ हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम
कई चरणों में चलेगा, जिसमें सभी जनपदों के लोक कल्याण मित्रों को
प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में मूलभूत जानकारी दी जायेगी।
लोक कल्याण मित्र सभी जनपदों के ग्राम पंचायतों में चैपाल के माध्यम से
सुनियोजित तरीके से जागरूकता अभियान का संचालन करेंगे ताकि केन्द्र व
प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सीधे जनता को मिले और वे
उससे लाभान्वित हो सकें। ये सरकार एवं आम जनता के बीच एक कड़ी का कार्य
करेंगे और योजनाओं के सम्बन्ध में फीड बैक भी सरकार तक पहुंचायेंगे।
उल्लेखनीय है कि लोक कल्याण मित्र की संकल्पना राज्य सरकार और
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उस संकल्प का मूर्तरूप है, जिसमें समाज
के वंचित, पिछड़े एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों के जीवन
स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास
है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में गिरि विकास अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो0
बी0के0 बाजपेयी, संस्थान के एसोसिएट प्रो0 डा0 के एस रावए उप सूचना
निदेशक श्री राजेन्द्र पाण्डेय, सहायक निदेशक श्री दिनेश गर्ग, श्री ललित
मोहन जोशी आदि ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में
विस्तार से जानकारी दी।