सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ 11 जनवरी 2019,उत्तर प्रदेश की राजनीति का
अंक गणित बदल सकने बाले सपा-बसपा महागठबंधन की शनिवार को साझा प्रेस
कॉन्फ्रेंस के लिये सपा,बसपा के सयुक्त पत्र के माध्यम से पत्रकारों को
न्यौंता दिया गया है लेकिन खबर लिखे जाने तक गठबंधन के एक अन्य दल
राष्ट्रीय लोकदल को इसमें शामिल होने का न्यौंता नहीं मिला है। गौरतलब है
कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी कल राजधानी लखनऊ
में मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय लोकदल ने छह सीटों की मांग की है जबकि
सूत्रों के अनुसार महागठबंधन द्वारा दो से तीन सीटें से अधिक देने को
तैयार नहीं है। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के मुखिया अजित सिंह ने कहा कि
हम महागठबंधन के हिस्सा हैं लेकिन अब तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है।
कांग्रेस को साथ लेने का फैसला मायावती जी और अखिलेश जी लेंगे।आरएलडी के
प्रदेश अध्यक्ष मसूद अहमद ने बताया कि पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चैधरी कल
शनिवार को लखनऊ आ रहे है, लेकिन अभी तक उन्हें महागठबंधन के नेताओं की
साझा प्रेस कांफ्रेस में आने का न्यौता नहीं मिला है। अगर न्यौता मिलता
है तो वह प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरूर जाएंगे। बीते दिनों
जयंत चैधरी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके कार्यालय
में मुलाकात भी की थी। सवर्ण को दस प्रतिशत आरक्षण का विल दोनो सदनों में
मोदी सरकार द्वारा पास कराने के बाद अब इस महागठबंधन ंेंमें काग्रेस की
आवश्यकता को कितनी तब्बजो दी जाती है कहना कठिन है।