लखनऊ: दिनांक 10 जनवरी, 2019
उत्तर प्रदेश सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रशासनिक व्यय मद में भारत सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश रू0 एक करोड़ उनसठ लाख रूपये को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के निर्वतन पर कतिपय शर्ताें के अधीन रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की हैं।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय इसी वित्तीय वर्ष में सुनिश्चित किया जायेगा। यदि किसी मद में कोई धनराशि अवशेष बचती है तो उसे निर्धारित लेखा-शीर्षक में समर्पित किया जायेगा। इसके साथ ही स्वीकृत की जा रही धनराशि का व्यय भारत सरकार द्वारा पूर्व में जारी दिशा निर्देशों तथा सुसंगत शासनादेशों के अनुरूप किया जायेगा।