समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री
अखिलेश यादव से आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में ग्राम पंचायत
अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, गन्ना पर्यवेक्षक और कनिष्ठ सहायक के रिक्त
पदों पर, जो अंतिम कट ऑफ के समान अंक पाकर भी वंचित रह गए है, उन अभ्यर्थियों
ने मिलकर ज्ञापन दिया और अपने प्रति हो रहे अन्याय के बारे में बताया।
सर्वश्री अमित यादव, रोहित वर्मा और मो0 जीशान ने श्री अखिलेश यादव को
दिए ज्ञापन में बताया कि उक्त पदों की अंतिम चयन सूची से अभ्यर्थियों को समान
कट ऑफ अंक तो मिल गए थे किन्तु आयोग के वरीयता नियमों के कारण चयन नहीं हो सका
है। ये सभी भर्तियां समाजवादी शासन काल की हैं। भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल
में कोई भर्ती नहीं निकाली है।
ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-4 के
शासनादेश और माननीय उच्च न्यायालय की डबल बेंच खण्डपीठ द्वारा भी आयोग को
प्रतीक्षा सूची निकालने का आदेश दिया जा चुका है पर सरकारी वकील उसका विरोध कर
रहे हैं।
श्री अखिलेश यादव ने इस सम्बंध में अभ्यर्थियों की समस्या के समाधान में
सहयोग का आश्वासन दिया।