22 वर्षीय ब्रिटिश नौजवान किटक्रेन ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि वे लंदन से न्यूजीलैंड तक अकेले साइकिल यात्रा पर निकले है और 23 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। लखनऊ में वे श्री अखिलेश यादव से मिलकर बहुत उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने साइकिल यात्रा को लोकप्रिय बनाया है। समाजवादी सरकार में साइकिल ट्रैक और साइकिल हाई-वे बनवाए हैं। यह सब बहुत सराहनीय है।
श्री किटक्रेन ने बताया कि वे पार्किंसंस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने निकले हैं और इस बीमारी के बारे में शोध के लिए धन संग्रह भी कर रहे हैं। श्री किटक्रेन ने यूनिवर्सिटी आॅफ ससेक्स से मनोविज्ञान में स्नातक डिग्री ली है।
श्री किटक्रेन ने कहा कि साइकिल यात्रा पर कोई टैक्स नहीं लगता है। इससे प्रदूषण भी नहीं फैलता है।
श्री अखिलेश यादव ने श्री किटक्रेन को उनके साहसिक अभियान के लिए बधाई देते हुए कहा कि साइकिल से निकले इस नौजवान का एक उदाहरण है जिसे हमारे नौजवानों को भी अपनाना चाहिए। हमारे देश को नौजवान ऐसे सपने नहीं देखते हैं। समाज में पार्किंसंस ही नहीं और भी गम्भीर बीमारियों के बारे में जागरूकता जगाने की आवश्यकता है। साइकिल यात्री हमेशा स्वस्थ रहते हैं।