लखनऊ: 02 जनवरी, 2019
अर्थ एवं संख्या प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2017-18 (त्वरित अनुमान) के सकल एवं निवल (नेट) राज्य घरेलू उत्पाद के अनुमान स्थिर (2011-12) एवं प्रचलित भावों पर तैयार कर जारी किये गये है।
निदेशक, अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थिर ( 2011-12) भावों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी0एस0डी0पी0) में वर्ष 2017-18 में 7.0 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित की गयी है। वर्ष 2017-18 में स्थिर (2011-12) भावों पर तथा प्रचलित भावों पर (बाजार मूल्यों पर) सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जी0एस0डी0पी0) क्रमशः 1042113 तथा 1224672 करोड़ रूपये अनुमानित किया गया है, जो कि स्थिर भावों पर 7.0 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।
वर्ष 2017-18 में स्थिर (2011-12) भावों पर प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक उपखण्ड के अन्तर्गत क्रमशः 7.8, 3.7 व 8.3 प्रतिशत की वृद्धि दर अनुमानित हुई है।
प्रचलित भावों पर (बाजार मूल्यों पर) निवल (नेट) राज्य घरेलू उत्पाद (एन0एस0डी0पी0) के अनुसार वर्ष 2017-18 में प्रतिव्यक्ति आय 55456 रूपये अनुमानित की गयी, जो कि पिछले वर्ष से 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर को दर्शाता है।