लखनऊ: दिनांक 02 जनवरी, 2019
दिव्यांगजन कुष्ठावस्था पेंशन योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 2270.70 लाख रुपये की धनराशि का प्राविधान किया गया और सम्पूर्ण धनराशि आवंटित करते हुए पात्र दिव्यांगजन को लाभान्वित किया गया।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार कुष्ठ रोग के कारण दिव्यांग हुए ऐसे सभी दिव्यांगजन जो उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं तथा जिनकी आय गरीबी की रेखा (वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में 46080 रुपये तथा शहरी क्षेत्रों में 56480 रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष) की सीमा के अंदर है और शासन द्वारा संचालित किसी अन्य पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हों को संबंधित जनपद के सीएमओ द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र (चाहे दिव्यांगता का प्रतिशत कुछ भी हो) के आधार पर 2500 रुपये प्रति माह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जा रहा है।