लखनऊ, 13 दिसम्बर। आई.आई.एम. रोड स्थित संत रविदास नगर निकट डूडा कालोनी के
आसपास जुडे लगभग 60,000 आबादी को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य
से निर्मित संत रविदास नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का गुरुवार को सूबे
के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने लोकापर्ण किया। इस अवसर पर
क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा उपस्थित रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में
ओपीडी, गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच, आधारभूत जांच, रेफरल सेवाएं,
आई.डी.एस.पी. का संग्रह एवं रिपोर्टिंग तथा गैर संचारी रोगों के लिए सुविधाएं
उपलब्ध रहेंगी। नियमित टीकाकरण के साथ ही माह में एक बार मलिन बस्तियों में
चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा। स्वास्थ्य केन्द्र हेतु
भवन डूडा द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आखिरी पायदान
पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवायें पहुंचाने का कार्य मुख्यमंत्री योगी जी
के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य
केन्द्र स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं, इसलिए इन अस्पतालों पर ध्यान
देना बेहद जरूरी है। वहीं प्रदेश के चिकित्सालयों में चिकित्सकों की कमी व
अन्य सुविधाओं के अभाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने
चिकित्सकों का सेवा काल 62 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष किये जाने की बात कही। इसके
साथ ही प्रदेश के चिकित्सालयों के भवन का रंग परिवर्तित किये जाने की भी चर्चा
की।
वहीं मौके में मौजूद क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा ने चिकित्सा मंत्री
सिद्धार्थ नाथ सिंह से अलीगंज स्थित नगरीय मैटरनिटी हास्पिटल को वृहद अस्पताल
एवं जानकीपुरम में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रामा सेन्टर बनाये जाने हेतु
चिकित्सा विभाग को सौंपी जमीन पर चिकित्सालय का शीघ्र निर्माण कराये जाने का
अनुरोध किया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से महानिदेशक, परिवार कल्याण, उ.प्र. डा. नीना गुप्ता,
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र अग्रवाल, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष डा. विवेक
सिंह तोमर, मंडल अध्यक्ष राम शरण सिंह, पार्षद प्रदीप कुमार शुक्ला, पार्षद
राघव राम तिवारी, पार्षद अमित मौर्या, राम किशोर लोधी, कुशाग्र वर्मा, अवधेश
कुमार, लवकुश त्रिवेदी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।