लखनऊ: दिनांक 04 दिसम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री श्री जय कुमार सिंह जैकी ने आज यहां आदर्श कारागार, लखनऊ में मेसर्स पीहू कुहू साफ्ट ट्वायज औद्योगिक उत्पादन सहकरी समिति, झांसी तथा निधि एग्रो, लखनऊ द्वारा स्थापित उद्योग का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर एडीजी श्री चंद्र प्रकाश ने बताया कि कारागार में स्थापित की गई सिलाई मशीन, वर्तमान की मशीनों में सर्वश्रेष्ठ एवं आधुनिक मशीनें हैं। इनसे प्रति घण्टे 04-05 शर्ट व 03 पैण्ट सिले जा सकते हैं तथा इस मशीन से किसी भी प्रकार की सिलाई-कढ़ाई का कार्य किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि निधि एग्रो, लखनऊ द्वारा कारागार में स्थापित फूड प्रोसेसिंग एण्ड पैकेजिंग के अन्तर्गत स्पेलर से प्रति घण्टे 01 कुन्तल 20 किग्रा0 सरसों की पेराई तथा 35-38 प्रतिशत तक तेल निकाला जा सकता है। तेल पैकेजिंग प्लाण्ट से प्रतिदिन 1000 बोतलों की पैकिंग की जा सकती है।
इस अवसर पर मेसर्स पीहू कुहू द्वारा आदर्श कारागार में अन्य प्रकार के जाॅब वर्क स्थापित किये जाने का आश्वासन दिया गया। उद्घाटन में अपर महानिरीक्षक कारागार श्री शरद कुलश्रेष्ठ, पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार, लखनऊ परिक्षेत्र श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधीक्षक श्री पी0एन0 पाण्डेय आदि उपस्थित थे।