लखनऊः 05 दिसम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने दुग्ध विकास कार्यक्रम के तहत संचालित ‘‘नन्द बाबा पुरस्कार‘‘ के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 52.01 लाख रूपये की धनराशि मंजूर की है।
इस पुरस्कार का उद्देश्य भारतीय गोवंश की गाय के दूध में वृद्धि करने हेतु किसानों को प्रोत्साहित करना है। दुग्धशाला विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय गोवंश की गाय के सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले एक दुग्ध उत्पादक को, जो दुग्ध विकास विभाग के अधीन कार्यरत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अन्तर्गत गठित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य हो तथा समिति के माध्यम से दुग्ध संघ को वर्ष में कम से कम 1500 लीटर दूध का विक्रय किया हो को विभिन्न स्तर पर गठित चयन समितियों द्वारा की गई संस्तुतियों के आधार पर ‘‘नन्द बाबा पुरस्कार‘‘ के रूप में विकास खण्ड/जनपद/राज्य स्तर पर क्रमशः 5100 रूपये, 21,000 रूपये एवं 51,000 रूपये की धनराशि से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही उन्हें पीतल धातु पर एक शील्ड, जिस पर भारतीय गोवंश की गाय एवं बछड़े के साथ नंद बाबा की मूर्ति होगी को प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा।