महोत्सव में खादी फैशन शो का भी होगा आयोजन
लखनऊ: 05 दिसम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ द्वारा चार दिवसीय खादी महोत्सव का आयोजन 6 दिसम्बर 2018 से स्थाानीय इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हाल प्रेक्षागृह में किया गया है। महोत्सव एवं इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल पूर्वान्ह 11 बजे करेंगे। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री गिरिराज सिंह तथा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष श्री विनय कुमार सक्सेना भी भाग लेंगे।
यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रमुख सचिव श्री नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि 09 दिसम्बर तक चलने वाले इस महोत्सव में खादी की पारम्परिक कला और शिल्प को प्रदर्शित करने तथा खादी उत्पादों को अधिकाधिक लोकप्रिय बनाने के लिये खादी एवं ग्रामोद्योग विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है, जिसें लघु उद्योग एवं ग्रामोद्योग क्ष्रेत्र के विशेषज्ञ सम्बोधित करेंगे।
श्री सहगल ने बताया कि इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही 6 दिसम्बर को सायं 7 बजे उत्तर प्रदेश खादी महोत्सव-2018 को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ‘‘खादी फैशन शो’’ का भी आयोजन किया गया है। फैशन शो में मुख्य अतिथि केन्द्रीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री श्री गिरिराज सिंह तथा विशिष्ट अतिथि विनय कुमार सक्सेना अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग भारत सरकार होंगे। फैशन शो कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश खादी एवं गा्रमोद्योग विभाग के मंत्री श्री सत्यदेव पचैरी करेंगे।
प्रमुख सचिव के अनुसार महोत्सव में खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र के उत्पादों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जायेगा। खादी के उत्पाद आम लोगों को बिक्री के लिये भी उपलब्ध होंगे। यह महोत्सव निःशुल्क है, जो दर्शकों के अवलोकन के लिये पूर्वान्ह 12 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा।