स्वच्छता को हम अपने जीवन का हिस्सा बनाकर
समाज एवं देश में व्यापक बदलाव ला सकते हंै: मुख्यमंत्री
स्वच्छता को हमें अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा
राज्य सरकार का प्रयास है कि आम जन को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों
लखनऊ: 01 दिसम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखपुर जनपद में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रांगण से वृहद स्वच्छता अभियान के तहत विशेष स्वच्छता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली नगर के विभिन्न मार्गाें से होकर गोरखपुर विश्वविद्यालय पर आकर समाप्त हुई। रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 6000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें स्काउट, एन.सी.सी. राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित रहे। मुख्यमंत्री जी ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वच्छता को हम अपने जीवन का हिस्सा बनाकर समाज एवं देश में व्यापक बदलाव ला सकते हंै। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। लोगों का सफाई के प्रति जागरूक होना बहुत आवश्यक है। स्वच्छता को हमें अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा। स्वच्छता के प्रति यदि लोग जागरूक हो जायेंगे तो कई समस्याओं का समाधान अपने आप हो जायेगा। उन्होंने कहा कि बीमारी गंदगी के कारण होती है। स्वच्छता से बीमारियों से बचाव होता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में स्वच्छता के लिए प्रतिस्पर्धा हो रही है। उत्तर प्रदेश को स्वच्छता में अव्वल लाने के लिए एक विशेष प्रयास की आवश्यकता है, जिसे हम सभी को मिलकर सम्भव करना होगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के विकास हेतु नगर निगम को कान्हा उपवन के लिए 9 करोड़ रुपए, पेयजल के लिए 50 करोड़ रुपए, जल निकासी के लिए 16 करोड़ रुपए, सीवरेज के लिए 72 करोड़ रुपए तथा अन्य कार्यों के लिए भी धन अवमुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सफलता किसी का इन्तजार नहीं करती है। इसके लिए व्यक्ति को स्वयं आगे आना पड़ता है। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आम जन को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों। हम उन सुविधाओं का उपयोग कर अपने नगर, मुहल्ले, वार्ड और अपने प्रदेश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने में अपना योगदान भी दे सकते हैं।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी का सहयोग बहुत जरूरी है। हमंे अपने जनपद और प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करना होगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।