आगामी डेढ़ माह के अन्दर सोलर पम्प स्थापित किये जाने के निर्देश
-कृषि मंत्री
बैंक ड्राफ्ट अपलोड करने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर निर्धारित
लखनऊ: 30 नवम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में सोलर फोटोवोल्टाईक सिंचाई पम्प की स्थापना में ‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पम्प पाओ’ योजना की अब तक के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन किसानों ने योजना के तहत अब तक बैंक ड्राफ्ट जमा कर दिए हैं, उनके यहां आगामी डेढ़ माह के अन्दर सोलर पम्प स्थापित कर दिए जाएं। इस कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प की स्थापना के लिए 125.94 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गये हैं।
बैठक में बताया गया कि अब तक 5307 किसानों ने योजना के तहत बैंक ड्राफ्ट जमा कर दिए हैं, जिसमें 3725 सोलर पम्पों की आपूर्ति किसानों को कर दी गयी है तथा अवशेष पर कार्यवाही चल रही है। इस योजना के तहत बैंक ड्राफ्ट विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर, 2018 तक कर दी गयी है।
बैठक में विशेष सचिव कृषि श्री प्रभात शर्मा, निदेशक नेडा श्रीमती अमृता सोनी, निदेशक कृषि श्री सोराज सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।