लखनऊ. देश की आजादी के बाद पहली बार अति दलितों और दलितों को भाजपा सियासत में हिस्सेदारी देकर प्रतिनिधित्व को पूरा कर रही है। हाशिए की इन जातियों को कभी भी सम्मेलन और कार्यक्रम के लायक नहीं समझा गया। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति और जनजाति की इन जातियों को जहां सम्मान दे रही है, वहीं राजनीतिक पदों पर उन्हें बैठाने का अवसर भी दे रही है। हाशिए के दलितों ने अब मायावती को अलविदा कर दिया है। ये बातें अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने गन्ना संस्थान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रतिनिधि सम्मेलन में कही है।
कार्यक्रम के संयोजक रहे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त मंत्री डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि भाजपा ने पहली बार फुटकर दलित जातियों को सम्मान दिया है। यह चमत्कार नहीं है तो क्या है कि जिन जातियों को कोई नहीं पूछ रहा है, भाजपा उनको लेकर सम्मेलन कर रही है। आज हजारों दलित प्रतिनिधि यह बताने के लिए आए हैं कि वह अब किसी राजनीतिक पार्टी के बंधुआ मजदूर नहीं हैं। समाज के इस रेजगारी वोटरों को भाजपा महत्व दे रही है, तो इन जातियों को भी भाजपा को जिताने के लिए जी जान से जुटना है।
भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति की छोटी जातियों को अपने पाले में कर बसपा अध्यक्ष मायावती को चुनौती देने की तैयारी कर ली है। यही वजह है कि प्रदेश की करीब 60 अति दलित जातियों के प्रतिनिधि सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा न केवल मुख्य अथिति रहे, बल्कि भाजपा को दलितों की असली पार्टी बताया। साथ ही ये संकेत भी दिया कि ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।
प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा में ही अनुसूचित जाति के सबसे अधिक सांसद, विधायक, मेयर और पार्षद हैं। ऐसे में यह साबित हो चुका है कि भाजपा ही दलितों क असली पार्टी है। जिन दलित जातियों को किसी पार्टी ने सम्मान नहीं दिया, उन्हें भाजपा न केवल सदन भेज रही है, बल्कि मंत्री भी बना रही है। डॉ. शर्मा ने राहुल गांधी पर जनेऊधारी होने का ठोंग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राम ने सभी को गले लगाकर एक किया था। राहुल गांधी हिन्दू और मुसलमानों को भड़का रहे हैं। समाजवादी पार्टी और बसपा को लेकर दिनेश शर्मा ने ये भी कहा कि यदि इनके साथ कांग्रेस भी मिल जाए, तो भाजपा को हरा नहीं सकती। ये केवल लुकाछुपी का खेल खेल रहे हैं।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाशंकर कठेरिया ने कहा कि भाजपा के राज में अपराध कम हो रहा है। अपराधी डरे हुए हैं। आम आदमी की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश सरकार कर रही है। दलित समाज की हर जाति का बराबर ध्यान दिया जा रहा है।
प्रतिनिधि बैठक में मोहनलाल गंज के सांसद व अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर समेत कई नेताओं ने अपनी बात रखी। इस दौरान पूरे प्रदेश से आए अति दलित समाज के 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चे की कुल 60 जातियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इसमें धरकार, खरवार, डोम, नट, बसोर, धानुक, बंसफोर, धनगर, कोल, डोमार, दुसाध, वैसवार समाज के प्रतिनिधि प्रमुखता से उपस्थित थे। सम्मेलन में खरवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष विनोद खरवार, धरकार समाज के महामंत्री ब्रम्हानंद धारिया, बसोर समाज के प्रमुख रविशंकर हवेलकर, नट समाज के हरीश कुमार, धानुक समाज के विकास धानुक, गोड़ समाज के दशरथ प्रसाद, धनगर समाज के संजय धनगर, दुसाध समाज से उमाशंकर आर्य मुसहर समाज के सुदर्शन, बसफोर समाज के अमरनाथ, कोल समाज से मनीराम तथा परदेशी प्रसाद वर्मा, रामशरण, करण बरार, विद्या शंकर खरवार, आमोद कुमार खरवार सूरज प्रसाद, दिलीप धारिया, अशोक कछवा, राम धनी आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।