लखनऊ ।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विगत दिनो नियुक्त हुये
निदेशक शिशिर सिंह वरिष्ठ पीसीएस ने लोक भवन में पहली बार पत्रकारों के
साथ एक अनौपचारिक भेट वार्ता के दौरान कहा की सूचना विभाग और पत्रकारों
के बीच तथा सरकार के साथ तालमेल बना कर कवरेज के कार्यक्रमों सुसंगत ढंग
से संपन्न कराने के लिए मीडिया का सहयोग मांगा श्री सिंह ने बताया कि वह
वलिया के निवासी है और सरकारी सेवा में आने के बाद अम्बेडकर नगर,हरदोई
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में डीसीओ, नोएडा में एडीएम और लखनऊ में हिंदी
संस्थान के डायरेक्टर, सांस्कृतिक विभाग के डायरेक्टर और भाषा विभाग में
विशेष सचिव के पद पर तैनात है। सिंह ने पहली मुलाकात में अपनी मृदुल
भाषा और अंदाज से पत्रकारों के बीच अपनी अलग छवि बनायी। श्री सिंह ने
पत्रकारों की समस्याओं के संदर्भ में आस्वस्त किया कि एक माह में
पत्रकारों की समस्याओं को निदान के लिए कदम उठाएंगे । निदेशक ने कहा
पत्रकारों से हफ्ते में 3 दिन निश्चित तौर पर मिलेंगे ताकि उनकी समस्याएं
और समाचार कवरेज में होने वाली दिक्कतों का समाधान किया जा सके ।श्री
सिंह ने े कहा पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है जो सदैव ही सरकार और
समाज को दिशा दिखाता है ।े पत्रकारों को आश्वस्त किया अनेक विभागों के
चार्ज होने के बावजूद पहली प्राथमिकता सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रति
रहेगी।लघु,मध्यम समाचार पत्रो की समस्याओं को भी दूर करेगें। इस अवसर पर
वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी श्री नाथ त्रिपाठी सयुक्त निदेशक टी.एस.
राणा उपनिदेशक टी. राम फिल्म बंधु के संयुक्त निदेशक दिनेश सेहगल भी
मौजूद थे।