Categorized | लखनऊ.

श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयन्ती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया

Posted on 19 November 2018 by admin

सशक्त भारत की निर्माता-भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयन्ती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में जयन्ती मनायी गयी। सर्वप्रथम वरिष्ठ नेताओं द्वारा एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में स्थित इन्दिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तदुपरान्त प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित जयन्ती कार्यक्रम में इन्दिरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत इन्दिरा जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुई। कांग्रेस सेवादल द्वारा गार्ड आफ आॅनर देकर इन्दिरा जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डाॅ0 उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि इस मौके पर इन्दिरा जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज के वर्तमान राजनैतिक परिवेश में खासकर युवाओं को इन्दिरा जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इन्दिरा जी ने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और देश की आन-बान-शान पर आंच नहीं आने दिया।
पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने इन्दिरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्दिरा जी उन महान नेताओं में से एक हैं जिन्होने न सिर्फ देश में राष्ट्रवादी, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष समाज व सरकार की रचना की बल्कि इन मूल्यों को समाज की जड़ों तक पहुंचाने का कार्य किया।
पूर्व सांसद डाॅ0 राजेश मिश्रा ने कहा कि श्रीमती इन्दिरा गांधी को देश की एकता व शक्ति का पर्याय बताते हुए वर्तमान विघटनकारी व समाज को बांटने वाली ताकतों को आइना दिखाते हुए कहा कि देश को आत्मनिर्भर एवं रक्षा के क्षेत्र में शक्तिसम्पन्न बनाने का कार्य इन्दिरा जी ने किया था।
पूर्व सांसद डाॅ0 सन्तोष सिंह ने कहा कि इन्दिरा गांधी जी दूरदर्शी व दृढ़ निश्चय वाली महान नेता थीं आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने व उनके बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।
विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’ ने कहा कि इन्दिरा जी विश्व के उन महान नेताओं में सम्मिलित हैं जिन्होने पाकिस्तान को दो भागों में विभाजित कर बंग्लादेश नामक नये राष्ट्र का निर्माण कर विश्व भूगोल को बदला था।
पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी ने कहा कि इन्दिरा जी वह महान सख्शियत थीं जिन्होने जहां आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और आजादी के बाद भारत को अक्षुण्ण बनाये रखने में अपने प्राणों की आहुति दे दी।

पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर ने कहा कि इन्दिरा गांधी जी दलित, शोषित व समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े समुदाय व समाज की नेता थी। इनको सशक्त बनाने व समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु सराहनीय कार्य किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्री सोमांश प्रकाश, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेयी, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, डाॅ0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री नईम सिद्दीकी, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, श्री हनुमान त्रिपाठी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री शिव पाण्डेय, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्री राजीव बख्शी, श्री अनीस अंसारी, श्री बोधलाल शुक्ला एड, डा0 लालती देवी, श्री दिनेश तिवारी पायलट, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री सुनील दुबे, श्री पुष्पेन्द्र सिंह, श्री हरनाम सिंह चैहान, श्री यशवन्त सिंह, श्रीमती प्रीति एम शाह, सुश्री प्रियंका गुप्ता, श्री रंजन दीक्षित, श्री अशोक कुमार, श्री अंजनी शुक्ला पिण्टू, श्री शंकरलाल गौतम, श्रीमती सरलेस रावत, श्री राजेश सिंह काली, श्री प्रभाकर मिश्र, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री संदीप पोद्दार, श्रीमती आयशा खान, श्रीमती अंजुम खान, श्री कैलाश पाण्डेय, श्री विजय यादव, श्री मेराजवली खां, श्री बी0डी0 सिंह, श्रीमती सोनिया लारी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
प्रवक्ता ने बताया कि इन्दिरा जी की जयन्ती के मौके पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के तहत शहर कांग्रेस कार्यालय पर शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला के नेतृत्व में जयन्ती मनायी गयी। इसके अलावा झलकारीबाई अस्पताल में श्री रमेश मिश्रा एवं श्रीमती नूतन बाजपेई के नेतृत्व में, ठाकुरगंज टी.बी. अस्पताल, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल राजाजीपुरम में शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा, बलरामपुर अस्पताल में श्री के0के0 आनन्द, श्रीमती सिद्धिश्री, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्री अशोक कुमार, श्री सुशील बाल्मीकि, श्री वीषम सिंह द्वारा फल वितरण किया गया एवं एनजीओ प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री कम्बर कैसर के नेतृत्व में श्री नसीम खान, श्री नरेश बाल्मीकि, श्रीमती सुनीता रावत, चै0 सलमान कादिर, विवेक कुमार, रितु रावत आदि ने सिविल अस्पताल में फल वितरण किया गया।
डाॅ0 पाण्डेय ने बताया कि इसके अलावा महिला कांग्रेस द्वारा इन्दिरा जी के जीवन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैम्पवेल रोड हसियामऊ में चिकित्सा प्रकोष्ठ के चेयरमैन डाॅ0 जियाराम वर्मा एवं डाॅ0 इरफान के नेतृत्व में तथा विकास नगर में पर्वतीय प्रकोष्ठ के चेयरमैन डाॅ0 आर0सी0 उप्रेती के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा इन्दिरा जी की जयन्ती पर मलिन बस्ती, केजीएमयू के पीछे मो0 तौहीद सिद्दीकी‘नजमी’ द्वारा कम्बल वितरण किया। शिक्षक प्रकोष्ठ के चेयरमैन डाॅ0 विनोद चन्द्रा के नेतृत्व में केकेसी कालेज के पीछे गोष्ठी का आयोजन कर इन्दिरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव चैधरी के नेतृत्व में जनपद के ब्लाकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फल वितरण किया गया।
एनएसयूआई द्वारा इन्दिरा जी की जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया जिसमें श्री आदित्य चैधरी, श्री विवेक कुमार सिंह, श्री अमन सिंह, श्री आशुतोश गुप्ता आदि तमाम एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2024
M T W T F S S
« Sep    
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in