लखनऊ: 16 नवम्बर, 2018
उत्तर प्रदेश की शीर्ष प्राथमिकताओं में सम्मलित स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश को 30 नवम्बर, 2018 तक खुले में शौचमुक्त किये जाने के परिप्रेक्ष्य में अपर मुख्य सचिव, पंचायतीराज, श्री आर0के0 तिवारी ने समस्त मण्डलायुक्तों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये गये है कि जनपद एवं मण्डल स्तर से ओ0डी0एफ0 घोषित ग्रामों के सत्यापन हेतु मण्डल के अन्तर्गत आने वाले समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित करें कि वे अपने जनपद में अतिरिक्त टीमों का गठन कर ओ0डी0एफ0 घोषित ग्रामों का सत्यापन शीघ्र कराकर मण्डलीय उप निदेशक पंचायत को रिर्पोट भेजना सुनिश्चित करें।
श्री तिवारी ने निर्देश दिये कि ओ0डी0एफ0 घोषित ग्रामों के सत्यापन का कार्य शीघ्र कराये जाने हेतु मण्डल स्तर पर अतिरिक्त टीमों का गठन किया जाये। जनपदों द्वारा सत्यापित ग्रामों का सत्यापन मण्डल स्तर से कराते हुए ओ0डी0एफ0 ग्रामों की सत्यापन रिपोर्ट मिशन निदेशक कार्यालय को भेजी जाये जिससे कि भारत सरकार की अपेक्षानुसार राज्य स्तर से ओ0डी0एफ0 सत्यापन की रिपोर्ट भारत सरकार को प्रेषित की जा सके।