लखनऊ। पारख महासंघ ने गुरुवार को 1857ई. के स्वतंत्रता संग्राम की नायिका अमर शहीद वीरांगना उदा देवी पासी की शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क से सिकंदर बाग चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर वीरांगना ऊदादेवी पासी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर की अगुवाई में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस कैंडल मार्च में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की, हाथों में मोमबत्ती लेकर वीरांगना ऊदा देवी पासी की जय कार लगाते हुए लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।
पारख महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद कौशल किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि 1857 ई. की क्रांति में वीरांगना उदा देवी पासी ने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारकर शहीद हुई थीं। इस अवसर पर सांसद कौशल किशोर ने वीरांगना उदा देवी पासी के जीवन पर प्रकाश डाला।
पारख महासंघ ने इस वर्ष भी उनके शहीद होने की तिथि से एक दिन पूर्व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया। इस अवसर पर वीरांगना ऊदा देवी जी की परपौत्री राजेश्वरी दीदी, मलिहाबाद की विधायक जय देवी, पारख महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जैदपुर बाराबंकी के विधायक उपेंद्र सिंह रावत, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा अवध के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी केके रघुवंशी, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित मोर्चा विकास किशोर, जितेंद्र कुमार, प्रवीण अवस्थी, गुड्डू लोधी, ज्ञानेंद्र शास्त्री, तेजी राम, सीएल पंकज, राम कुमार राही, श्याम लाल तूफानी, राजेंद्र लहरी, ओमप्रकाश साहू, जय गोविंद अवस्थी, राम सेवक साहू, मेवा लाल पाल, रामसुमेर, गुरु प्रसाद लोधी, वीरेंद्र ज्वेलर्स, बीजक प्रकाश, अभिषेक रावत, अमरीश रावत, कामता प्रसाद, माता प्रसाद पेंटर, बब्बू अग्निहोत्री लोग उपस्थित रहे।