लखनऊ: दिनांक 29 अक्टूबर, 2018
बेघर तथा बेसहारा लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 31 मार्च, 2019 तक 11.71 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। गत 26 अक्टूबर, 2018 तक 10.83 लाख आवास स्वीकृत किए गए है तथा 10.77 लाख लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त की धनराशि, 10.25 लाख लाभार्थियों के खातों में दूसरी किश्त तथा 8.65 लाख लाभार्थियों के खाते में तीसरी किश्त की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने देते हुए बताया कि इस योजना के तहत 8.50 लाख आवासों को पूरा कराया जा चुका है तथा शेष आवासों को 31 मार्च, 2019 तक पूरा करने के कड़े निर्देश दिए गए हंै।