व्यक्ति को सकारात्मक सोच से ही कार्य करना चाहिए
विद्यार्थियों में सीखनें की प्रवृत्ति हमेशा बनी रहनी चाहिए
-उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा
लखनऊः 26 अक्टूबर, 2018
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि व्यक्ति जब बीमार होता है तो डाॅक्टर के पास भगवान का दूसरा रूप मानकर इलाज के लिए जाता है जिसको ध्यान में रखते हुए डाॅक्टर को मरीज़ का इलाज सेवा भाव के साथ करना चाहिए तथा डाॅक्टर को मरीज़ का विश्वास बनाये रखना चाहिए। मरीज़ों को उनके इलाज के लिए उचित सलाह दी जानी चाहिए। व्यक्ति को सकारात्मक सोच से ही कार्य करना चाहिए। भारत देश के विकास में सभी को सहयोग जरूर करना चाहिए, भारत की विशेषता रही है कि यहां नई-नई खोज होती रहती है। मंजिल तक पहुंचने के लिए व्यक्ति के अन्दर जिज्ञासा होनी चाहिए। विद्यार्थियों में सीखनें की प्रवृत्ति हमेशा बनी रहनी चाहिए।
यह विचार डा0 शर्मा ने आज यहाँ एरा मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय में आयोजित दो दिवसीय रिसर्च मेथेडोलाॅजी वर्कशाप का शुभारम्भ करने के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के अन्दर अच्छाई और बुराई दोनों होती हैं परन्तु व्यक्ति को सकारात्मक सोंच के आधार पर कार्य करना चाहिए, व्यक्ति की जिस तरफ अभिरूचि हो उसी क्षेत्र में कार्य करे तो ज्यादा सफल होगा। अध्यापक वही अच्छा होता है जो निरन्तर अध्ययन करते हुए छात्र/छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान करता रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को एक संदेश दिया कि चिकित्सा के क्षेत्र में कठिनाइयां तो हैं परन्तु आपको धैर्य रखना आवश्यक है एवं चिकित्सा के क्षेत्र में निरन्तरता भी बहुत महत्व रखती है। इसलिए आप सभी अपने कार्यक्षेत्र में धैर्य के साथ निरन्तरता बनाए रखते हुए आगे बढ़ते रहिए।
डा0 शर्मा ने ऐरा मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यह बताया गया है कि इस चिकित्सालय में 950 बेड हैं जिसके माध्यम से गरीब, कमज़ोर और ज़रूरतमंदों का इलाज किया जाता है। इस चिकित्सालय में न्यूरो सर्जरी, कार्डियोलाॅजी, सी0टी0वी0टी0 विभाग, हृदय रोग के मरीज़ों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस चिकित्सालय में रेडियोलाॅजी विभाग में सी0टी0 स्कैन की अत्याधुनिक मशीनें लगी हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलायी गई आयुष्यमान भारत योजना के तहत इस मेडिकल काॅलेज में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया है।
इस अवसर पर एरा विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 अब्बास अली मेंहदी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा बहुत अच्छे इन्सान हैं। उन्होेंने बताया कि एरा लखनऊ मेडिकल कालेज की स्थापना आज से 18 वर्ष पूर्व एरा एजूकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में हुई थी। वर्ष 2005 में एरा लखनऊ मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल को मेडिकल कांउसिल आॅफ इण्डिया एवं भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हुई थी और 19 विभिन्न संकायों में परास्नातक कोर्सों की भी मान्यता प्राप्त हुई। इसी दौरान काॅलेज में नर्सिंग, एलाइड और पैरामेडिकल के विभिन्न कोर्सेज शुरू हो गये और 2005 में निजी एरा यूनीवर्सिटी की उपलब्धि प्राप्त की है। डाॅ0 मेंहदी ने बताया कि पढ़ाई के मामले में एरा मेडिकल कालेज मेें नई-नई तकनीकोें का प्रयोग किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण हेतु भी 3डी एनिमेशन एवं चिकित्सीय मेडिकल सिमुलेशन गेम्स भी बनाए गए हैं जिससे कि चिकित्सीय छात्रों की पढ़ाई अच्छी हो सके।
इस अवसर एरा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मोहसिन अली खान, प्रोफेसर ए0एन0 श्रीवास्तव निदेशक रिसर्च एरा मेडिकल कालेज, प्रो0 एम0एम0ए0 फरीदी प्रधानाचार्य एरा मेडिकल कालेज, प्रो0 मस्तान सिंह डीन बेसिक मेडिकल साइंस एरा मेडिकल कालेज, डा0 डी0 बनर्जी अमेरिका के रटर्गस विश्वविद्यालय के डीन सहित छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित थे।