लखनऊः 25 अक्टूबर, 2018
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाॅथम ने आज लखनऊ के मोतीनगर स्थित राजकीय बालगृह बालिका का प्रातः 11ः30 बजे निरीक्षण किया। बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे इस बालगृह में 100 किशोरियों को आवासित किये जाने की क्षमता स्वीकृत है। निरीक्षण के दौरान महिला आयोग की अध्यक्षा को 71 किशोरियां आवासरत मिली। निवासरत किशोरियों में 07 मानसिक बाधित/विकलांग पाई गयी तथा ये भी अवगत कराया गया कि एक संवासी किशोरी को अस्वस्थ होने के कारण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
श्रीमती विमला बाॅथम ने बालगृह की रसोईघर, कक्षा, शौचालय, डिस्पेन्सरी, संवासिनी कक्ष की व्यवस्थाएं और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। बालगृह में दो नवीन शौचालयों का निर्माण भी किया जा रहा था। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण के दौरान भी स्वच्छता व्यवस्था बनाये रखी जाये। संस्था में 02 स्वच्छकार तैनात हैं। श्रीमती बाॅथम द्वारा संवासियों के कौशल विकास प्रशिक्षण की जानकारी मांगे जाने पर संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि दो संवासी बालिकाओं को राज्य सरकार के व्यय पर उच्च शिक्षा, होटल मैनेजमेण्ट के कोर्स हेतु बैंगलौर भेजा गया है। आयोग की अध्यक्षा द्वारा अन्य संवासियों के लिए भी रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। उन्होंने संवासियों के स्वास्थ्य परीक्षण और चिकित्सा व्यवस्था के लिए भी समुचित निर्देश दिए।