लखनऊः 25 अक्टूबर, 2018
प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों के साथ उच्च शिक्षा विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण बिन्दुओं के सम्बन्ध में डाॅ0 अनिता भटनागर जैन, अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा विभाग द्वारो समीक्षा की गयी। समीक्षा में मुख्य बिन्दु यह रहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में नकल पर पूर्णतया अंकुश लगाया जाये। पूर्व में जारी निर्देशों के क्रम में प्रत्येक विश्वविद्यालयवार निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्र, कक्षों की संख्या, लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरे, केन्द्रवार माॅनीटरिंग कक्ष की संख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही गत परीक्षा में जो विद्यार्थी नकल करते पाये गये उनकी संख्या व सम्बन्धित कक्ष निरीक्षक (पदअपहपसंजवत) आदि के दोषी होने पर की गयी कार्यवाही की सूचना भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।
समीक्षा में यह भी स्पष्ट हुआ कि सेमेस्टर सिस्टम के आधार पर नवम्बर व दिसम्बर माह में लखनऊ विश्वविद्यालय, इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ में परीक्षायें आयोजित होनी हैं। सभी को निर्देशित किया गया कि आगामी परीक्षाओं के परिप्रेक्ष्य में यू0जी0 व पी0जी0 के छात्रों की विषयवार संख्याके आधार पर परीक्षा केन्द्रों की संख्या व कक्षों की संख्या, प्रत्येक कक्ष में सी0सी0टी0वी0 कैमरे के सही स्थान पर लगे होने व माॅनीटरिंग कक्ष में तैनाती, ब्राडबैण्ड कनेक्टिीविटी तथा परीक्षा समय-सारिणी जिसमें कि निर्धारित क्षेत्रफल का ध्यान रखते हुये न्यूनतम कक्षों में परीक्षा सम्पन्न हो सके और पर्याप्त मात्रा मंेे सी0सी0टी0वी0 कैमरे ध्वनि सहित लग सके, के परिप्रेक्ष्य में विस्तृत तैयारी कर आँकड़ो सहित सूचना शासन को भी उपलब्ध करायें।