लखनऊः 25 अक्टूबर, 2018
राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग के कर्मियों पैरावेटनरी कार्यकर्ताओें तथा प्रगति शील पशुपालकों के प्रशिक्षण एवं दक्षता निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में बत्तीस लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह योजना 60 प्रतिशत केन्द्र पोषित तथा 40 प्रतिशत राज्य पोषित हैं।
पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में शासनादेश जारी करते हुए निदेशक, पशुपालन को स्वीकृत धनराशि का व्यय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना एवं निर्धारित गाइडलाइन्स का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं।