लखनऊ: दिनांक 25 अक्टूबर, 2018
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश के 23 जनपदों में आगामी 31 अक्टूबर, 2018 दिन बुद्धवार को महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक की जाएगी। बैठक में महिला थानाध्यक्षों को पिछले तीन माह तक महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर की गई कार्यवाही के साथ-साथ पिछले माह महिला जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर हुई कार्यवाही आवश्यक रुप से प्रस्त्ुत किए जाने का निर्देश दिया गया है।
जनसुनवाई दिवस पर जनपद पर शामली में राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्या डा0 प्रियम्बदा तोमर, जनपद प्रतापगढ़ में श्रीमती अनीता सिंह, जनपद फिरोजाबाद में श्रीमती सुमन चतुर्वेदी, जनपद हरदोई में श्रीमती रश्मि जाएसवाल, जनपद बलरामपुर में श्रीमती सुनीता बंसल, जनपद गोरखपुर में श्रीमती निर्माला द्विवेदी, जनपद मेरठ में श्रीमती राखी त्यागी, जनपद चन्दौली में श्रीमती मीना चैबे, जनपद बिजनौर में श्रीमती अवनी सिंह, जनपद आगरा में श्रीमती निर्मला दीक्षित, जनपद अलीगढ़ में श्रीमती मीना कुमारी, जनपद झांसी में डा0 कंचन जायसवाल, जनपद बांदा में श्रीमती प्रभा गुप्ता, जनपद कानपुर नगर में श्रीमती पूनम कपूर, जनपद पीलीभीत में श्रीमती शशिबाला भारती, जनपद रायबरेली में श्रीमती मनोरमा शुक्ला, जनपद इलाहाबाद में सुश्री उषारानी गौतम, जनपद सुल्तानपुर में श्रीमती सुमन सिंह, जौनपुर में शशि मौर्या, जनपद आजमगढ़ में श्रीमती संगीता तिवारी, जनपद कन्नौज में श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव, जनपद मिर्जापुर में श्रीमती अनामिका चैधरी एवं जनपद एटा में श्रीमती रामसखी कठेरिया द्वारा जनसुनवाई/समीक्षा बैठक की जाएगी।