सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ , प्रदेश की राजधानी में भाजपा और संघ परिवार की समन्वय बैठक में भाग लेने आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के स्वागत के लिये योगी सरकार ने पलक पांवड़े बिछा दिये। स्वागत के लिये उत्तर प्रदेश सरकार का पूरा मंत्री मंडल अमौसी हवाई अडडे पर उपस्थित था ।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा और संघ परिवार की समन्वय बैठक में भाग लेने के लिये आये अमित शाह ने बुद्ववार को दिनभर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा संगठन और सरकार के साथ समन्वय बैठक में भाग लिया। इस बैठक में भााजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और संघ के कई पदाधिकारी शामिल हुऐ। इस बैठक का आयोजन शहर से दूर आनंदी वाटर पार्क हुआ। इस बैठक में लोकसभा चुनावों की तैयारी कि साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा तथा क्षेत्रीय एवं जातीय संतुलन की दृष्टि से मंत्रिमंडल विस्तार पर भी विमर्श किया गया, इसके अलावा राम मंदिर मुद्दे पर प्रवीण तोगड़िया द्वारा अयोध्या में हुऐ क्रिया कलापों पर चर्चा के साथ ही अयोध्या मामले में भविष्य की रणनीति पर मंथन हुआ। सूत्रों के अनुसार बैठक में आरएसएस के दो सर सहकार्यवाह ने भी भाग लिया। इसमें आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्ष और महामंत्री भी बुलाए गए हैं। इनके अलावा आरएसएस मुख्य संगठन के सभी प्रांतों की टोली भी शामिल है।
गौर तलब है कि उत्तर प्रदेश में आरएसएस के दो क्षेत्र और सात प्रांत हैं। पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष आलोक और पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल के अलावा पूर्वी क्षेत्र के गोरक्ष, काशी, अवध और काशी प्रांत तथा पश्चिम क्षेत्र के (उत्तराखंड प्रांत को छोड़कर) मेरठ और ब्रज प्रांत की टोली बैठक में शामिल है। आरएसएस की प्रांत टोली में प्रांत प्रचारक, प्रांत कार्यवाह और प्रांत संघ चालक होते हैं। सरकार की ओर से बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा होंगे जबकि भाजपा संगठन से प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल व सभी महामंत्री मौजूद रहे।