सी0एस0ई0 द्वारा सैप्टेज प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित
सुरेन्द्र अग्निहोत्री, लखनऊ: दिनांक 22 अक्टूबर, 2018
प्रदेश के नगर विकास प्रमुख सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के तहत उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में इस कार्य की गति में और तेजी लाई जा रही है और शीघ्र ही पूरा प्रदेश ओडीएफ (खुले में शौचमुक्त) हो जाएगा।
श्री सिंह आज यहां क्लार्क अवध में सेन्टर फाॅर साइन्स एण्ड इन्वाइरनमेंट (सी0एस0ई0) संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रुप में सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के शहरों में सेप्टेज प्रबंधन सुनिश्चित करना है। इस मौके पर संस्था द्वारा चयनित अमृत/नमामि गंगे शहरों एवं कस्बों में अपशिष्ट प्रवाह का विस्तृत विश्लेषण जारी किया गया।
इस अवसर पर सी0एस0ई0 की महानिदेशक सुश्री सुनिता नारायण ने कहा कि उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा स्वच्छता प्रबंधन कार्य और इसकी व्यापकता इस संबंध में निर्धारित राष्ट्रीय लक्ष्य को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। साथ ही यह कार्य निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की कामयाबी देश के अन्य राज्यों को भी प्रेरित करेगी और इस प्रकार राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सी0एस0ई0 तथा उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सहयोग से उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाएगा।
कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सी0एस0ई0 के जल एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन कार्यक्रम निदेशक, श्री सुरेश रोहिल्ला ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एक ऐसे मंच का सृजन करना है जहां पर राज्य प्रशासन एवं अन्य दावेदार नगरीय स्वच्छता वेल्यू चेन से संबंधित मुद्दों पर आपसी विचार-विमर्श कर इस दिशा में सकारात्मक एवं ठोस कदम उठा सकें। उन्होंने कहा कि सी0एस0ई0 द्वारा उत्तर प्रदेश के 30 शहरों की स्वच्छता श्रृंखला के सभी चरणों का विश्लेषण किया गया है।