सुलतानपुर - पुलिस अपनों कर्तब्यों के प्रति गम्भीर नही है। यह घटनाओं का पर्दाफास नहीं करती यह उस पर अन्तिम रिपोर्ट लगाती है। यह बातें एक प्रेस कांफ्रेस में सदर विधायक अनूप सण्डा ने कही।
विधान सभा सत्र में विधायक अनूप सण्डा के द्वारा पूछे गये प्रश्र्न के उत्तर का जवाब मिलने पर प्रतिक्रिया में कह रहे थे। अनूप सण्डा ने आगे बताया कि बढैयावीर मोहल्ले23व 24 अप्रेल 2009 की रात को हुई चोरी ,प्रेम लता अग्रवाल के यहॉ 01 नवम्बर 2009 को हुई चोरी,संजय सिंह के यहॉ 10 नवम्बर के यहॉ चोरी, रमेश उपाध्याय सिविल लाइन के यहॉ 3 व 4 सितम्बर को चोरी, दल बहादुर सिंह निकट एम जी एस चैराहा के यहॉ चोरी, नसरीन फातिमा रिजवी के पर्श से स्टेट बैंकसे रूपये की चोरी की घटनाओं में किसी चोरी की घटना का पर्दाफास नही किया केवल उक्त घटनाओं की तफतीश करके पुलिस ने अपनी रिपोर्ट को अन्तिम रूप देते हुए मामले को खत्म कर दिया।
इसी तरह लगभग छ: माह से अधिक पॉचोपीरन में प्रताप सेवा समिति में लाखों रूपये की संपत्तियो की चोरी के साथ लगभग 10 हजार नकद रूपये को चोरों ने ताला तोडकर हॉथ साफ किया। इसी तरह वढैयावीर में जी आई सी फील्ड के निकट डा0 डी0 सी0 श्रीवास्तव के यहॉ लाखों रूपये के जेवरों पर हॉथ साफ किया लेकिन आज तक पुलिस ने अतिंम रिपोर्ट लगाने के अलावा कुछ नही किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com