लखनऊ: दिनांक 18 अक्टूबर, 2018
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री श्री जय प्रताप सिंह, पशुधन, मत्स्य एवं लघु सिंचाई मंत्री श्री एस0पी0 सिंह बघेल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री आशुतोष टंडन, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री दारा सिंह चैहान, ग्राम्य विकास राज्यमंत्रंी (स्वतंत्र प्रभार) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा0 महेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री पशुधन, मत्स्य एवं लघु सिंचाई श्री जय प्रताप निषाद तथा राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन श्री सुरेश पासी ने दशहरा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
एक बधाई संदेश में मंत्रिमण्डल के इन सदस्यों ने कहा है कि सभी त्योहार हमारी प्राचीन संस्कृति तथा सभ्यता के प्रतीक हैं। विजयदशमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का स्मरण दिलाता है। इस पर्व को पूरी श्रद्धा एवं शांति के वातावरण में बनाए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरणा लेने का अवसर भी है।