लखनऊ 16 अक्टूबर 2018, भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आज कैबिनेट में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा कि संगम नगरी का नाम प्रयागराज करने से देश का हर नागरिक आज खुश है, करोड़ों जनता की आस्था का सम्मान करते हुए योगी सरकार ने यह निर्णय लिया।
प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा कि राम चरित मानस मेें भी संगम नगरी का नाम प्रयागराज उल्लेखित है। ऐसे में मुगल शासकों द्वारा प्रयागराज का नाम बदलकर इलाहाबाद करना भारत की परम्परा और आस्था के साथ खिलवाड़ करना था। ऐसे में उ0प्र0 में भाजपा की सरकार बनने के बाद इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया गया। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा इस निर्णय को खिलवाड़ बताये जाने के सवाल पर कहा कि विपक्षी दलों के नेता यह बताये कि योगी सरकार द्वारा संगम नगरी के असल नाम को दोबारा वजूद में लाने का काम करना खिलवाड़ है या मुगलों द्वारा प्रयाग का नाम बदलकर इलाहाबाद किया जाना?