अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग के कोआर्डिनेटर एवं प्रभारी उ0प्र0 श्री अनिल सैनी ने आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक में ऐलान किया कि बीस दिन के अन्दर उ0प्र0 कंाग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग का पुर्नगठन कर लिया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश भर के पिछड़ा वर्ग के लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर और सक्रिय करके संगठन को मजबूत किया जायेगा। उन्होने आये हुए सभी प्रतिनिधियों से तीव्र गति से संगठन को पुर्नगठित करने में सहयोग करने का आवाहन किया और कहा कि उ0प्र0 में जिस प्रकार पिछड़े वर्ग को वोट बैंक के रूप में गैर कांग्रेसी दल इस्तेमाल कर रहे हैं इसके लिए मजबूती के साथ आगे आकर पिछड़ों केा उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी में जोड़ने की आवश्यकता हैं
बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश कंाग्रेस के महासचिव चै0 सत्यवीर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द ही प्रदेश भर की जिला/शहर/ब्लाक कमेटियों में पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं की समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा कि आजप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने बैठक में पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों को इसके लिए आश्वस्त किया है।
बैठक में पूर्व सांसद श्री सुरेन्द्र यादव, श्रीमती ऊषा मौर्या, महामंत्री चै0 सत्यवीर सिंह, लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव चैधरी, श्री हीरालाल विश्वकर्मा, पूर्व आईएएस श्री अनीस अंसारी, श्री छोटेलाल चैरसिया, श्री जयकरन वर्मा, श्री रामनाथ निषाद, श्रीमती सुनीता निषाद, श्री आशीष गुप्ता, श्री पूर्णमासी, श्री रामकिशुन पटेल, श्रीमती ममता मौर्या, श्री प्रीतम सिंह लोधी, डा0 राजीव लोधी, श्री राजेन्द्र लोधी, मूलचन्द चैहान, श्री एस0डी0 विश्वकर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि/कार्यकर्ता मौजूद रहे।