सुलतानपुर -पटरी,गुमटी दुकानदारों को अक्सर सुना जाता है कि अतिक्रमण इनके द्वारा ही किया जाता है, परन्तु यदि समाज का बुद्धि जीवी वर्ग अतिक्रमण करे तो आप क्या कहेंगे
नार्मल कम्पाउन्ड नाम से प्रसिद्ध जिला परिषद की मार्केट बनी है जो जिला बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के ठीक पीछे स्थित है जिसमें अधिकतर नगर के प्राइवेट चिकित्सको ने अपनी क्लीनिक खोल रखी रखी है। परन्तु कुछ चिकित्सको ने तथा अन्य दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे जो स्थान बरामदे के रूप में राहगीरों के लिए बरसात तथा धूप से बचने के लिए बनाया गया है उसे लोहे की ऐंगिलों से कवर कर लिया है जो कि दुकान के आबंटन के समय लिखे गये अनुबंध के खिलाफ है।
नगर के बीच स्थित इस मार्केट में सभी रोगों के चिकित्सक की क्लीनिक होने की वजह से जिले के आला अधिकारियों का भी आना जाना लगा रहता है परन्तु इन ज़िम्मेदार अधिकाररियों की नज़र पडने के बावजूद भी इनके द्वारा किए गये अतिक्रमण पर ध्यान न देना एक प्रश्र्न चिन्ह बना हुआ है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com